नई दिल्ली: इंडोनेशिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक अजगर के पेट से एक महिला का शव मिला है. इंडोनेशिया में एक महीने के अंदर यह दूसरी डरावनी घटना है. यह ख़बर दक्षिण सुलावेसी प्रदेश के सितेबा क्षेत्र का है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते मंगलवार को 37 वर्षीय महिला, जिनका नाम सिरियारती है, वह अपने बीमार बच्चे के लिए दवा लेने घर से निकली, लेकिन वो वापस लौट न सकीं. लम्बे इंतजार के बाद जब पति आदियांसा ढूंढने निकला तो करीब 500 मीटर की दुरी पर उसे अपनी पत्नी की चप्पल दिखी और कुछ ही दूरी पर आदियांसा ने एक जिंदा अजगर भी देखा, जिसका पेट फुला हुआ था, यह देख आदियांसा का दिल दहल गया और वो समझ गया कि मेरी पत्नी को ये निगल गया है. इसके बाद पति ने अज़गर का सिर काट दिया. जिससे अज़गर मर गया. अज़गर का पेट काटने पर मृत पत्नी का शव मिला.
इससे पहले पिछले महीने जून की शुरुआत में दक्षिण सुलवेसी के अन्य जिले में पांच मीटर लम्बा अज़गर एक महिला को निगल गया था. यही नहीं अक्टूबर 2022 में भी 22 फीट के अज़गर ने एक महिला को निगल लिया था. यह ख़बर भी डरा देने वाली थी, अज़गर का पेट फाड़कर मृत महिला का शव निकला गया था. तस्वीर देखने के बाद लोग चौक गए, यहां के लोगों का कहना है कि शहर का रास्ता जंगल से होते हुए जाता है जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है.
अज़गर में कई प्रजातियां होती है, जिसमें जालीदार अजगर दुनिया का सबसे लम्बा सांप हैं. इसकी लम्बाई 10 मोटर से अधिक होती है और ये काफी शक्तिशाली होते हैं. अजगर जब भी इंसान को अपना आहार बना रहे होते है तो सबसे पहले चारों तरफ से लपेट लेते हैं और उसे कुचल देते हैं. ऐसा होने से व्यक्ति की सांस रुक जाती है और अज़गर उसे निगल जाते हैं.
बिहार में मानसून आते ही बढ़े सब्जियों के दाम, ‘महंगाई का जेब पर पड़ रहा असर’
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…