• होम
  • खबर जरा हटकर
  • संगम में डुबकी लगा रहे बुजुर्ग को पानी के अंदर ये क्या मिल गया, देखने के लिए टूट पड़ी भीड़, लोग बोले ऐसा कैसे हो सकता है?

संगम में डुबकी लगा रहे बुजुर्ग को पानी के अंदर ये क्या मिल गया, देखने के लिए टूट पड़ी भीड़, लोग बोले ऐसा कैसे हो सकता है?

एक बुजुर्ग ने दावा किया कि उसके हाथ में ऐसी चीज लगी है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोगों को अपने आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा. लोग के मुंह से केवल एक ही बात निकल रही असंभव.

Mahakumbh
  • February 12, 2025 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: प्रयागराज में इस समय श्रद्धालुओं भीड़ लगातार बढ़ रही है. माघ पूर्णिमा के दिन सुबह 8 बजे तक 1.4 करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचे. यहां कुछ दिन पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसकी चर्चा आज भी हो रही है. यहां एक बुजुर्ग ने दावा किया कि उसके हाथ में ऐसी चीज लगी है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लोगों को अपने आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा. लोग के मुंह से केवल एक ही बात निकल रही असंभव.

बुजर्ग के पैरों के पास हलचल

बुजुर्ग ने कहा कि वह कुछ दिन पहले ही संगम में डुबकी लगाने गए थे. अचानक बुजर्ग को अपने पैरों के पास हलचल महसूस होने लगी. बुजर्ग ने बताया जब उसने पानी के अदंर हाथ डाल देखा तो उसके पैरों के पास कछुआ था. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कछुए के पूरे बॉडी पर A, B, C,D, लिखे हुए थे. कछुए को देखने के लिए वहां पर हुजूम उमड़ पड़ा. सभी हैरान थे कि ऐसा भी कभी होता है? फिर बुजुर्ग कछुए को अपने साथ ले आए.

अंधविश्वास मान रहे लोग

वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग का कहना है कि उन्हें महाकुंभ में चमत्कारी कछुआ मिला है, वहीं कई लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं. कछुए की बॉडी पर पीले रंग के कुछ निशान दिख रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे बस एक पैटर्न मान रहे हैं, जो एल्फाबेट्स की तरह दिखते हैं. महाकुंभ में उन्हें एक चमत्कारी कछुआ मिला है, जबकि कई लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं. कछुओं के शरीर पर पीले रंग की निशान दिखाई दे रही थी. वहीं कुछ लोग इसे केवल एक पैटर्न मान रहे हैं, जो एक एल्फाबेट्स के जैसे देखते है.

 

छोटी बच्ची को आया गुस्सा, बाबा बागेश्वर को लगाई डांट, बोल दिया कुछ ऐसा…

 

माघ पूर्णिमा पर अब तक 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, 10 किमी तक लाइन में लगे हैं लोग