नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने देश बेंगलुरू एफसी ने बीते रविवार को डूरंड कप के फाइनल में मुंबई सिटी एफसी को हराकर एक और खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने मुंबई सिटी को 2-1 से हराकर जीत का परचम लहराया. इस दौरान मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कुछ ऐसा वाकया हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र्स में नाराज़गी बनी हुई है.
रविवार को हुए इस मैच में सुनील छेत्री को सम्मानित करने के लिए मंच पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर एल गणेशन आए थे. जहां उन्होंने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे लेकर अब इंटरनेट पर फैंस समेत कई यूज़र्स बंगाल के राज्यपाल से सार्वजानिक माफ़ी की मांग कर रहे हैं. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. दरअसल बंगाल के राज्यपाल एल गणेशन जब मंच पर विजेताओं को ट्रॉफी दे रहे थे तब इसी बीच उन्होंने तस्वीर खिंचवाने के चक्कर में भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार सुनील छेत्री को पीछे धकेल दिया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जिसे साफ़ देखा जा सकता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो कोलकाता में हुए इस टूर्नामेंट का है जहां पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को साफ़ भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार को धकेलते हुए देखा जा सकता है. यूज़र्स का गुस्सा इस वीडियो को लेकर सामने आ रहा है. इसी बीच कई यूज़र्स बंगाल गवर्नर से उनकी इस हरकत के लिए सार्वजानिक माफ़ी की भी मांग कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘उन्हें सुनील छेत्री और भारतीय फुटबॉल से माफी मांगनी चाहिए.’ वीडियो पर एक और यूज़र ने लिखा, ‘यह किस तरह का व्यवहार है, वह एक खिलाड़ी है. खिलाड़ी का सम्मान करना ज़रूरी है.’ इसी तरह के सैकड़ों कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है. कई यूज़र्स फुटबॉल की स्थिति खराब होने के लिए राजनीतिज्ञों के इसी व्यवहार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…