दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग संस्कृति और रीति-रीवाज होते हैं। दूर देश में जाने वालो सभी लोगों को इन रीति-रीवाजों का सम्मान करना पड़ता है। इसी तरह से दूसरे देशों के कानूनों का पालन करना भी उतना ही जरूरी है और यदि कोई ऐसा नहीं करता है, तो वो किसी न किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकता है।
नई दिल्ली: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग संस्कृति और रीति-रीवाज होते हैं। दूर देश में जाने वालो सभी लोगों को इन रीति-रीवाजों का सम्मान करना पड़ता है। इसी तरह से दूसरे देशों के कानूनों का पालन करना भी उतना ही जरूरी है और यदि कोई ऐसा नहीं करता है, तो वो किसी न किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकता है। ऐसा ही कुछ भारतीय लोगों ने भी कर दिया है, जो थाईलैंड गए थे छुट्टियां मनाने।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें भारतीय लोगों की गंदी हरकत साफ-साफ दिखाई दीं। ये लोग थाईलैंड के पटाया में छुट्टियां मनाने गए और वहां के समुद्र तट पर सू-सू करते हुए नजर आए, जिसकी वजह से अब इनकी दुनियाभर में थू-थू हो रही है। बता दें कि कुछ भारतीय टूरिस्ट्स 16 जनवरी को पटाया घूमने गए थे। ये सभी लोग समुद्र तट के किनारे सुबह-सुबह पहुंच गए और इस दौरान वह सभी नशे में थे। टूरिस्ट्स समंदर किनारे एक साथ खड़े होकर सभी के सभी 5-6 भारतीय टूरिस्ट्स पेशाब करने लगे।
इस तरह की घटना पटाया में कम ही देखने को मिलती है, क्योंकि वहां पर लोग समुद्री तटों पर ऐसी हरकत न तो करते हैं और ना ही किसी से ऐसी उम्मीद करते हैं। भारतीय युवाओं की इस हरकत की वजह से पूरी दुनियाभर में देश के लोगों की निंदा की जा रही है। इनकी इस हरकत का वहां मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
बताया जाता है कि ये भारतीय टूरिस्ट्स थाईलैंड के चोनबुरी स्थित पटाया बीच पर ऐसी गंदी हरकत करते देखे गए, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद से ही स्थानीय लोगों के अलावा दूसरे देश के टूरिस्ट्स में भी आक्रोश का माहौल है। पटाया में गंदी हरकत करते हुए भारतीय टूरिस्ट्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लाखों लोगों ने इसे देखा और इन लोगों की इस हरकत को गलत बताया है।
Also Read…