नई दिल्ली: खाने-पीने के मामले में हर कोई एक्सपेरिमेंट करता है। जैसे कि कई लोग जलेबी को दूध, दही या फिर रबड़ी के साथ खाना पसंद करते हैं। वहीं, इसके पसंदीदा लोग चाय या कॉफी के साथ मैगी खाते हैं। दो चीजों को एक-साथ खाना बहुत आम बात है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले ये अजीबो-गरीब फूड(Weird Food Items) कॉम्बिनेशन अपने स्वाद की वजह से नहीं बल्कि ‘जानलेवा’ कॉम्बिनेशन की वजह से सुर्खियों में अक्सर रहते हैं। चलिए अब जानते हैं ऐसे ही कुछ कॉम्बिनेशन के बारे में।
जलेबी चाट
ये डिश को सुन कर ही आपको ऐसा लग रहा होगा कि दुनिया में ऐसा क्या फूड क्राइसेस आ गया था, जो जलेबी चाट की खोज करनी पड़ी? वहीं इस डिश को सुन कर चाट और जलेबी लवर्स दोनों को बेहद निराश हो जायेंगे।
मैगी लाडू
इस डिश का नाम सुनकर आपको मैगी के नाम से नफरत होने लग जाएगी। बता दें कि इस डिश को लेकर इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर्स ने जमकर एक्सपेरिमेंट किए और अलग लड्डू के नाम पर मैगी लड्डू परोस दिए।
डिटॉक्स इडली
साउथ इंडियन खाने को पसंद करने वाले लोगों के लिए डिटॉक्स इडली किसी सपने से कम नहीं है। फूड लवर्स को हेल्दी फूड के नाम पर डिटॉक्स इडली पेश करने से हंसी नहीं, बल्कि रोना आएगा।
ओरियों के पकौड़े
बता दें कि यूट्यूब पर ओरियों के पकौड़े वाले वीडियो(Weird Food Items) ने खूब आतंक मचाया है। इसको देख कर आपको पकोड़ों से नफरत ही हो जाएगी। बेसन के घोल में ओरियो बिस्किट को डुबोकर पकौड़े बनते देखना सभी के लिए बहुत ही दर्दनाक था।
मैगी मिल्कशेक
एक्सपेरिमेंट का नाम कुछ भी होता है पर अगर किसी फूड पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है, तो वो सिर्फ मैगी है। इसमें कोई शक नहीं कि मैगी लवर्स को इसका नाम सुनते ही उल्टी आने लग जाएगी।
मिरिंडा गोलगप्पे
वेडिंग पार्टीज और स्टोरेंट्स में आपने, फ्लेवर गोलगप्पे जरूर खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी मिरिंडा गोलगप्पे ट्राई किए हैं? अगर नहीं, तो शुक्र मनाइए की आप बच गए हैं। क्योंकि मिरिंडा गोलगप्पे जिसने भी टेस्ट किए उनसभी ने मन भरकर बुराई ही की है।
ALSO READ:
- Delhi DTC Bus: दिल्ली में चलने वाले इन रंग-बिरंगी बसों का क्या है मतलब?
- Green Flag Partner: कौन से पार्टनर होते हैं ग्रीन फ्लैग? जानें क्या होता है ग्रीन फ्लैग?