खगड़िया. खगड़िया में एक शादी समारोह की दिलचस्प कहानी सामने आईं है. दरअसल, यहाँ गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर बारात आई थी, वरमाला की रस्म भी हुई. दुल्हन सुर्ख जोड़े में सजकर शादी के मंडप में बैठने के लिए तैयार भी थी लेकिन जैसे ही दूल्हा शादी करने विवाह मंडप में जाने लगा तो […]
खगड़िया. खगड़िया में एक शादी समारोह की दिलचस्प कहानी सामने आईं है. दरअसल, यहाँ गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर बारात आई थी, वरमाला की रस्म भी हुई. दुल्हन सुर्ख जोड़े में सजकर शादी के मंडप में बैठने के लिए तैयार भी थी लेकिन जैसे ही दूल्हा शादी करने विवाह मंडप में जाने लगा तो दुल्हन ने शादी करने से यह कहकर इंकार कर दिया कि लड़का उसे पसंद नहीं है. लड़का मानसिक रूप से बीमार है इसलिए वो उससे शादी नहीं करेगी. दुल्हन के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया. शादी में मौजूद लोग हक्का – बक्का रह गए.
खगाड़िया से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहाँ गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर बारात आई थी, वरमाला की रस्म भी हुई. दुल्हन शादी के लिए तैयार होकर बैठी भी थी, लेकिन जैसे ही दूल्हा मंडप में पहुंचा दुल्हन से शादी करने से मना कर दिया. दुल्हन का कहना है कि दूल्हा मानसिक रोगी है इसलिए वो उससे शादी नहीं कर सकती. लिहाजा दुल्हन छोटी कुमारी की शादी दूल्हा हितेश कुमार से नहीं हो पाई. इधर शादी नहीं होने के बाद तिलक में दिए गए तमाम गिफ्ट आइटम लौटने को लेकर दुलन पक्ष ने दूल्हा पक्ष समेत पांच बारातियों को एक स्कूल भवन में पकड़ कर रखा है. ये मामला मुफ्फसिल थाना इलाके के रहीमपुर नया टोला का बताया जा रहा है. यहाँ कल रात भागलपुर के नारायणपुर से बारात आईं थीं, लेकिन दुल्हन के इंकार करने के बाद शादी नहीं हो पाई और दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत पांच लोगों को बंधक भी बना लिया.
फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मामले की छानबीन कर रही है. सामाजिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला