Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मिल गया वैगनआर कार को थार में बदलने का फॉर्मूला, यूजर्स ने कहा-‘भाई मौज कर दी’

मिल गया वैगनआर कार को थार में बदलने का फॉर्मूला, यूजर्स ने कहा-‘भाई मौज कर दी’

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते है जिनके जुगाड़ देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाती है। यहां तक की लोगों के अजीबोगरीब कारनामों के वीडियो देख दंग रह जाते है। ताजा क्लिप भी कुछ ऐसी ही है, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा। दरअसल, किसी ने वैगनआर को इस तरह […]

Advertisement
मिल गया वैगनआर कार को थार में बदलने का फॉर्मूला, यूजर्स ने कहा-'भाई मौज कर दी'
  • September 2, 2024 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो ऐसे होते है जिनके जुगाड़ देख आपकी आंखे फटी की फटी रह जाती है। यहां तक की लोगों के अजीबोगरीब कारनामों के वीडियो देख दंग रह जाते है। ताजा क्लिप भी कुछ ऐसी ही है, जिसे देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा। दरअसल, किसी ने वैगनआर को इस तरह से मॉडिफाई किया कि इसके वीडियो को इंटरनेट पर 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जी हां, भाई साहब ने वैगनआर को ‘थार का रिश्तेदार’ बना दिया है।

वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते है कि एक सफेद रंग की WagonR सड़क पर तेजी से आगे बढ़ रही है। एक कार के पिछले हिस्से को मॉडिफाई किया गया है। कार में थार का हार्डटॉप फिक्स किया गया था, जिसकी वजह से कार का लुक काफी अजीब हो गया है। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है और जनता इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर कर रही है।

यूजर्स के मजेदार कमेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @knowledgeacquisition_ से पोस्ट किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 90 लाख व्यूज और 1 लाख 47 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं 1590 से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किए हैं।

जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है, वहीं ज्यादातर यूजर्स ने वैगनआर और थार हार्डटॉप को मिलाकर कार को मजेदार नाम दिए हैं। जैसे एक शख्स ने इस कार का नाम wagon Thar दिया हैं ।

यह भी पढ़ें :-

लहसुन छीलने की समस्या होगी दूर, मार्केट में आया नया औजार, यूजर्स बोले ‘ट्राई प्लीज़’

 

Advertisement