Advertisement

पानी ही बन गया जान का दुश्मन, 1 घंटे में 6 बोतल पीने से बच्चे का मौत से सामना

नई दिल्ली: इस धरती पर रहने वाले हर जीव के लिए पानी बेहद आवश्यक है। धरती पर रहने वाले हर जानवर, इंसान और हर जीव-जंतु की पहली आवश्यकता पानी है। परंतु, क्या आपने कभी सोचा है कि पानी भी किसी की मौत का कारण बन सकता है और पानी पीने से किसी की जान खतरे […]

Advertisement
पानी ही बन गया जान का दुश्मन,  1 घंटे में 6 बोतल पीने से बच्चे का मौत से सामना
  • September 30, 2024 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: इस धरती पर रहने वाले हर जीव के लिए पानी बेहद आवश्यक है। धरती पर रहने वाले हर जानवर, इंसान और हर जीव-जंतु की पहली आवश्यकता पानी है। परंतु, क्या आपने कभी सोचा है कि पानी भी किसी की मौत का कारण बन सकता है और पानी पीने से किसी की जान खतरे में आ सकती है? ऐसा ही एक मामला अमेरिका में इस समय काफी चर्चा में आया हुआ है। जहां एक बच्चे का पानी पीने की वजह से मौत से सामना हुआ।

1 घंटे में पी डाली 6 बोतल

जानकारी के मुताबिक साउथ कैरोलाइना के कोलंबिया में 10 साल का रे जॉर्डन अपने परिवार के साथ रहता है। बीते 4 जुलाई को वो अपने घर पर था। घर पर वह अपने कजिन भाई-बहनों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान अचानक उसे बहुत गर्मी महसूस होने लगी। इसके बाद वो बोतल से पानी पीने लगा। रे जॉर्डन की मां ने इस बात पर गौर किया कि जॉर्डन एक के बाद एक 6 बोतल पानी पी गया। रे जॉर्डन की मां ने बताया कि बच्चे ने रात के साढ़े 8 से लेकर साढ़े 9 के बीच इतना पानी पी लिया कि उसकी तबीयत खराब हो गई।

Also Read…

इजरायली हमले में 33 लोगों की मौत, 195 घायल, चक्रवात कहां मचाएगा तबाही? UP समेत इन राज्यों में आएगी मुसीबत!

पानी से हुआ बेहोश

 

एक बार में 6 बोतल पानी पीने के कारण बच्चा एकदम से बेहोश होने लगा। वह बेहोशी में अपने आप को संभाल ही नहीं पा रहा था। वह अपने हाथ और सिर के मूवमेंट को भी नहीं रोक पा रहा था। बच्चे के माता-पिता का कहना है कि बच्चे को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे मानों उसने ड्रग्स लिया है या फिर शराब पिया हुआ है। इसके बाद उसे उल्टी भी होने लगी। बच्चे की हालत को खराब देखकर माता-पिता फौरन उसे रिचलैंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले गए।

Also Read…

राहुल को लगा हिजबुल्लाह चीफ के मरने का सदमा! कांग्रेस के इस पूर्व नेता ने अमित शाह को दे डाली नसीहत

 

ज्यादा पानी से हालत हुई खराब

 

चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाने के बाद उसके इमर्जेंसी टेस्ट किए गए, जिससे पता चला कि बच्चे का दिमाग सूजने लगा था। पानी ज्यादा पीने से वॉटर इंटॉक्सिकेशन की कंडीशन पैदा हो गई है। दरअसल, उसका सोडियम लेवल काफी कम हो गया था, जिससे उसका दिमाग फूलने लगा था। ऐसी कंडीशन उस समय पैदा होती है जब किडनी ज्यादा पानी को नहीं छान पाती। इस कारण से इंसान को दौरा पड़ सकता है। इतना ही नहीं वो कोमा में जा सकता है और उसकी मौत भी हो सकती है। बच्चे की मां का कहना है कि बच्चे को ज्यादा पेशाब कराने के लिए जल्द ही कोई पदार्थ दिया गया। डॉक्टरों ने तुरंत ही उसे सोडियम और पोटैशियम देना शुरू किया। जिससे उसके खून को संचालित किया जा सके। इस घटना के बाद दूसरे पैरेंट्स को बच्चे के माता-पिता आगाह कर रहे हैं कि वो अपने बच्चों पर नजर रखें।

Also Read…

बिहार के सीतामढ़ी-शिवोहर में बाढ़ से बुरा हाल, टूटा बांध, कई गांवों में घुसा पानी, जमैका के PM आज पहुंचेंगे भारत

बुरा समय खत्म, अब आने वाली है इन 4 राशियों के जीवन में खुशियां, जानें कैसे होगा लाभ

Advertisement