Viral Videos: चिड़ियाघरों में तो लोग कई तरह-तरह के जानवरों को देखने जाते है, लेकिन आज के समय में लोगों के बीच जंगल सफारी का भी क्रेज काफी बढ़ा है। जंगल सफारी करने का फायदा ये है कि लोग शेर और बाघ जैसे खतरनाक जानवरों को अपने सामने शिकार करते देख सकते हैं। वैसे तो आमतौर पर जंगल सफारी करना काफी सेफ होता है, लेकिन जानवरों का कोई विश्वास नहीं होता कि वो कब, कौन सा चीज कर दें। कई बार ऐसा भी होता है कि वो पर्यटकों की गाड़ी पर हमला कर देते हैं, जिसके बाद उन्हें वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ती है। सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, कुछ पर्यटक जंगल सफारी कर रहे थे, इसी बीच उन्हें एक जिराफ दिखता है। लेकिन पर्यटकों को देखते ही जिराफ इस कदर गुस्सा हो जाता है कि वो उनपर हमला करने के लिए उनकी जीप के पीछे भागने लगता है, जिसके बाद उन्हें अपनी जान बचाकर वहां से निकलना पड़ता है। वीडियो में आपको दिख रहा होगा कि पर्यटकों की गाड़ी कैसे तेजी से भाग रही है और पीछे-पीछे एक जिराफ दौड़ लगा रहा है। वो काफी दूर तक उनका पीछे भागता है। एक वक्त तो ऐसा लगता है कि वो उन्हें पकड़ ही लेगा, लेकिन फिर पर्यटक जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं और उसे भगाने का प्रयास करते हैं, जिसके बाद वह उस जगह से भाग जाता है और इसके बाद पर्यटक चैन की सांस लेते हैं।
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से साझा किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि जिराफ सीधे जुरासिक पार्क से बाहर निकलकर जीप का पीछे भाग रहा है। मात्र 35 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है, जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
यह भी पढ़े-
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…