नई दिल्ली: अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तो टारगेट नाम के शब्द को अवश्य जानते होंगे। प्राइवेट नौकरी में आप टारगेट… टारगेट… टारगेट जपते रहिए क्योंकि दुनिया चाहे इछर की उधर हो जाए, लेकिन कंपनी द्वारा दिए गए टारगेट कम नहीं होने चाहिए। इस बात को हर कोई अच्छे से समझता और जानता है। बड़े-बुजुर्ग और प्राइवेट नौकरी से रिटायरमेंट ले चुके लोगों के मुताबिक, नौकरीशुदा लोगों की जिंदगी में टारगेट वो शनिचर है, जो वक्त के साथ बढ़ता ही जाता है और लोगों की जिंदगी तबाह कर देता है। साल के हर महींने में कर्मचारी इसको लेकर हमेशा परेशान ही रहता है। हाल के दिनों में इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो बंधन बैंक और केनरा बैंक के अधिकारियों का बताया जा रहा है। इस वीडियो में मैनेजर टारगेट पूरा ना होने पर अपने जूनियर कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अब जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आया तुरंत ही वायरल हो गया। वीडियो में आप बॉस को कहते हुए सुन सकते हैं कि बैंक ने उन्हें काम करने के लिए नौकरी दी है, घूमने या परिवार के साथ समय बिताने के लिए नहीं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि टारगेट पूरा ना होने के कारण कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी काम करना पड़ेगा। मैनेजर अपने कर्मचारियों को कहते है कि अगर आप अपने परिवार के साथ समय बिताने, घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो भाड़ में जाए आपकी फैमिली इसमें मेरा कुछ नहीं जाता। बैंक आपको काम करने के बदले पैसा दे रहा है नाकि परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरीके से कौन काम करवाता है।
वीडियो के वायरल होते ही बैंक ने अपना जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में जो कोई दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। कैनरा बैंक हमेशा से अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों के योगदान को महत्व देता है, ऐसा कई बार साबित भी हुआ है।
यह भी पढ़े-
अमेरिका की सड़कों पर दिखा भारत का ऑटोरिक्शा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…