Advertisement

दो मंजिला घर को देखकर हैरान रह गई व्लॉगर, वीडियो वायरल…

भोपाल: एक ट्रैवल व्लॉगर मध्य प्रदेश के एक गांव की यात्रा कर रही थी, तभी हुआ कुछ ऐसा, जिससे वो हैरान रह गई. जब एक परिवार ने दो मंजिलों वाले अपने मिट्टी के घर में स्वागत किया. लेकिन इस समय इस व्लगॉर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस ट्रैवल व्लॉगर का नाम है, घुमक्कड़ […]

Advertisement
दो मंजिला घर को देखकर हैरान रह गई व्लॉगर, वीडियो वायरल…
  • July 2, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

भोपाल: एक ट्रैवल व्लॉगर मध्य प्रदेश के एक गांव की यात्रा कर रही थी, तभी हुआ कुछ ऐसा, जिससे वो हैरान रह गई. जब एक परिवार ने दो मंजिलों वाले अपने मिट्टी के घर में स्वागत किया. लेकिन इस समय इस व्लगॉर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस ट्रैवल व्लॉगर का नाम है, घुमक्कड़ लाली. घुमक्कड़ लाली ने कहा कि, वह गांव में इस तरह का घर देखकर दंग रह गई.

 

स्वागत किया

 

चिलचिलाती गर्मी के बीच, जब वह अपने स्कूटर पर गांव का दौरा कर रही थी, तो उसको प्यास लगती है और वो एक घर के पास रुकती है. इसी बीच गांव की रहने वाली एक महिला ने पानी पिलाया और उनका स्वागत किया. वहीं व्लॉगर जब पानी पी लेती है, तो महिला उसे अपना घर भी दिखाती है. जैसे ही वह छोटे घर दरवाजे के अंदर जाती है, तो देखी कि, दो मंजिला मकान देखकर हैरान रह गई.

 

 

 

बिस्तर दिखाई  दिया

 

वह सीढ़ियों से ऊपर गई और दूसरी मंजिल पर एक छोटा बिस्तर दिखाई  दिया, जबकि किचन ग्राउंड फ्लोर पर बनी हुई थी. इस वीडियो को 8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखने के बाद अपने घरों की यादें साझा कर रहे हैं. बता दें कि, घुमक्कड़ लाली, जिनके इंस्टाग्राम पर 53,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.

 

 

 

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक के किनारे रील बना रही थी महिला, तभी आ गई ट्रेन, कमजोर दिल वाले वीडियो ना देखें…

 

Advertisement