Advertisement

Shocking: खूंखार पिट बुल डॉग ने अपनी मालकिन की ही जान ले ली

अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली 21 वर्षीय ब्रेथैनी लिन स्टेफिन्स के साथ उन्हीं के पालतू कुत्तों ने कुछ ऐसा किया, जिसे सुनकर हर डॉग लवर सहम जाएंगे. दरअसल, 21 वर्षीय ब्रेथैनी लिन स्टेफिन्स अपनी पालतू कुत्तों के साथ सुबह टहलने निकली थी. इसके बाद जो हुआ.

Advertisement
pit bulls dogs
  • December 18, 2017 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वर्जीनिया: कुतों को दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है. कहा यह भी जाता है कि कुत्ते अपने मालिक के लिए जान तक देने को तैयार रहते हैं. लेकिन अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जो हर डॉग लवर के डरा देने वाली घटना है. दरअसल, वर्जीनिया की 21 वर्षीय ब्रेथैनी लिन स्टेफिन्स को उन्हीं के पालतू pit bulls dogs ने मौत के घाट उतार दिया. खबर के अनुसार ब्रेथैनी सुबह अपने पिट बुल डॉग्स के साथ टहलने निकली थी, जिसके बाद उनकी लाश मिली.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्रेथैनी की लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और करीब 8 घंटों की खोज के बाद पता चला कि ब्रेथैनी की उन्हीं के पिट बुल डॉग्स ने मारा है. पुलिस जानकारी के अनुसार ब्रेथैनी की मर्डर को लेकर पुलिस ने 60 सबूत जुटाए. इसके अलावा ब्रेथैनी के गर्दन और सिर पर दातों के गहरे निशान भी मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रेथैनी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी रोज की तरह अपने दोनों कुत्तों के साथ सुबह टहलने निकली थी. लेकिन जब वो काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो वो उन्हें ढूंढने निकले. जहां उन्हें अपनी बेटी ब्रेथैनी की लाश मिली. पिता ने बताया कि ब्रेथैनी की लाश सड़के के किनारे बुरी अवस्था में पड़ी थी. ब्रेथैनी के पिता के पिता ने यह भी बताया कि ब्रेथैनी की लाश की लाश के पास दोनों कुत्ते भी खड़े थे और वो काफी गुस्से से देख रहे थे. पुलिस के अनुसार ब्रेथैनी की बॉडी को देखकर ऐसा लगता है कि ब्रेथैनी ने जान बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अपने पिट बुक डॉग्स के आगे वो बेबस हो गईं.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=438317306353393&set=pb.100005253822308.-2207520000.1513614994.&type=3&theater

बंदर को बुरी तरह पीटकर जान लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपी युवक गिरफ्तार

दिल्ली में 3 हैवानों ने बेजुबान कुत्ते की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी

https://youtu.be/YBYIDO-qwY0

https://youtu.be/CMzP6iCSbQg

 

 

Tags

Advertisement