Viral Video: क्या आपने देखा दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए। इस कुत्ते का नाम Guinness World Records में भी दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कुत्ते की लंबाई 3 फीट 5.18 इंच है। इसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
जीउस एक Great Dane Breed का कुत्ता है, जो अपने विशाल आकार के लिए जानी जाती है। ब्रिटनी डेविस बचपन से ही ग्रेट डेन को पालने का सपना देखती आई थी। उनका सपना तब सच हुआ जब उनके भाई ने उसे जीउस गिफ्ट में दिया। ब्रिटनी और उसका परिवार टेक्सास में रहता है। ब्रिटनी का कहना है कि अगर आपको इस तरह के कुत्ते को पालना है तो आपको आर्थिक रूप से भी तैयार होना पड़ेगा क्योंकि इस प्रजाति के कुत्तों की खुराक भी बहुत ज्यादा होती है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीउस का एक वीडियो भी साझा किया है। आप इस वीडियो में जीउस को छलांग लगाते हुए देख सकते हैं। जीउस वाकई में काफी विशाल और लंबा है। ब्रिटनी का कहना है कि जीउस आम कुत्तों से काफी अलग है, लेकिन यह सबके साथ मिलकर रहता है।
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और साथ ही करीब 4.5 लाख बार लाइक किया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो बिल्कुल घोड़े की तरह दिखता है।” एक और यूजर ने लिखा, “इतने बड़े कुत्ते के पास अपनी बच्ची को कैसे सुलाया हुआ है, शर्म आनी चाहिए तुमको।”
इस तरह, जीउस ने न केवल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनसनी मचा दी है।
ये भी पढ़ें: Viral Video: हिरण ने चलती बस में मारी छलांग, विंडस्क्रीन तोड़कर अंदर घुसा
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…