Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, टेक्सास का गिनीज़ रिकॉर्ड होल्डर

Viral Video: दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, टेक्सास का गिनीज़ रिकॉर्ड होल्डर

Viral Video: क्या आपने देखा दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए। इस कुत्ते का नाम Guinness World Records में भी दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कुत्ते की लंबाई 3 फीट 5.18 इंच है। इसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जीउस: […]

Advertisement
Viral Video: दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता, टेक्सास का गिनीज़ रिकॉर्ड होल्डर
  • June 16, 2024 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: क्या आपने देखा दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता? अगर नहीं, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए। इस कुत्ते का नाम Guinness World Records में भी दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार, इस कुत्ते की लंबाई 3 फीट 5.18 इंच है। इसकी खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

जीउस: ग्रेट डेन प्रजाति का कुत्ता

जीउस एक Great Dane Breed का कुत्ता है, जो अपने विशाल आकार के लिए जानी जाती है। ब्रिटनी डेविस बचपन से ही ग्रेट डेन को पालने का सपना देखती आई थी। उनका सपना तब सच हुआ जब उनके भाई ने उसे जीउस गिफ्ट में दिया। ब्रिटनी और उसका परिवार टेक्सास में रहता है। ब्रिटनी का कहना है कि अगर आपको इस तरह के कुत्ते को पालना है तो आपको आर्थिक रूप से भी तैयार होना पड़ेगा क्योंकि इस प्रजाति के कुत्तों की खुराक भी बहुत ज्यादा होती है।

देखे वीडियो

 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का वीडियो

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीउस का एक वीडियो भी साझा किया है। आप इस वीडियो में जीउस को छलांग लगाते हुए देख सकते हैं। जीउस वाकई में काफी विशाल और लंबा है। ब्रिटनी का कहना है कि जीउस आम कुत्तों से काफी अलग है, लेकिन यह सबके साथ मिलकर रहता है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और साथ ही करीब 4.5 लाख बार लाइक किया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो बिल्कुल घोड़े की तरह दिखता है।” एक और यूजर ने लिखा, “इतने बड़े कुत्ते के पास अपनी बच्ची को कैसे सुलाया हुआ है, शर्म आनी चाहिए तुमको।”

इस तरह, जीउस ने न केवल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनसनी मचा दी है।

 

ये भी पढ़ें: Viral Video: हिरण ने चलती बस में मारी छलांग, विंडस्क्रीन तोड़कर अंदर घुसा

Advertisement