हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के महेश्वरम में एक अनोखी डकैती का मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। एक चोर, जो होटल में चोरी करने के के इरादे से घुसा था, निराश होकर केवल 20 रुपए छोड़ कर चला गया। बता दें, यह घटना तब घटी जब चोर ने रॉड की मदद से होटल में घुसकर ताला तोड़ दिया।
होटल की पूरी तलाशी के बाद भी जब उसे कोई कीमती सामान या पैसे नहीं मिले तो वो काफी निराश हो गया जिसकी वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में चोर को दस्ताने, टोपी और चेहरे पर मास्क पहने देखा जा सकता है। निराश चोर ने कैमरे की ओर देखते हुए ऐसा मुँह बनाया कि उसे कुछ मिला क्यों नहीं। वहीं खाली हाथ जाने के बजाय, चोर ने रेफ्रिजरेटर से कपानी की बोतलें लीं और मेज पर 20रुपए छोड़ दिए, मानो पानी लेने के पैसे दे रहा हो. चोर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जहां हजारों लोग इस घटना पर हैरानी जताते और मजाक करते नजर आए।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “महान चोर। वाह,” वहीं दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “अगर कोई राजनेता होता तो वह फ्रिज भी ले लेता।” कई लोगों ने इस मजेदार घटना पर हंसते हुए इमोजी भी साझा किए। यह पहली बार नहीं है जब किसी चोर का हृदय परिवर्तन हुआ हो। इसी महीने की शुरुआत में, एक चोर ने एक प्रसिद्ध मराठी लेखक के घर से चोरी किए गए कीमती सामान को पश्चाताप के चलते वापस लौटा दिया था।
इस अनोखी घटना ने लोगों को हंसने की वजह दे दी हैं और ईमानदार चोर यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
यह भी पढ़ें: शौच कर रहे युवक को 16 फीट लंबे अजगर ने दबोचा और फिर… Video देखिए थम जाएंगी सांसे
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…
कोहली को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट जल्द…
प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को लेकर एक निराश करने वाली…
धक्का-मुक्की में घायल हुए फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को राम मनोहर लोहिया के…