इस वायरल वीडियो में एक भालू ने बिना किसी स्वार्थ के पानी में गिरकर छटपटा रहे कौवे की जिंदगी बचाई तो कहीं चिंपैंजी ने एक चिड़िया को बड़ी चालाकी से बिना डराए पानी से बाहर निकाल दिया. इससे इंसानों को कुछ सीख लेनी चाहिए.
नई दिल्ली. कहते हैं हर जीव में कहीं न कहीं संवेदनाएं होती हैं. बेजुबान जानवर भी प्यार की भाषा को बखूबी समझते हैं. इतना ही वे कभी- कभी दूसरों की फिक्र करने के मामले में इंसानों को भी पीछे छोड़ देते हैं. इस तरह के कई वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिसमें जानवरों की ऐसी गतिविधियां कैद की गईं जिन्हें देखकर अचंभा होता है. इंसान दूसरे इंसान को मुसीबत में देखकर कई बार किनारा कर लेता है लेकिन इस वीडियो को देखें तो मालूम होगा कि जानवर ऐसे नहीं होते बल्कि वे एक दूसरे की मदद करते है.
इस वीडियो में जानवरों ने जो इंसानियत दिखाई है उससे लोगों को कुछ सीख लेनी चाहिए. एक वीडियो में एक भालू ने बिना किसी स्वार्थ के पानी में गिरकर छटपटा रहे कौवे की जान बचाई तो कहीं चिंपैंजी ने चिड़िया को बड़ी चालाकी से बिना डराए पानी से बाहर निकाल दिया. वहीं एक अन्य वीडियो में एक तेंदुए ने एक हिरन को अपने दांतो में दबा रखा था. तभी वहां पहुंचकर दो बंदरों ने उसे बुरी तरह दौड़ाकर भगा दिया जिससे हिरन की जान बच सकी.
https://youtu.be/Nubc09jTW-M
बताते चलें कि विज्ञान भी इस बात की पुष्टी कर चुका है कि जानवरों की सोच समझ की क्षमता इतनी बेहतर होती है कि वे बेवजह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते. हालांकि कुछ मामले अपवाद भी हैं. लेकिन ये वीडियो जानवरों के जिस रूप को दिखाती है उसे देखकर उन लोगों को भी जानवरों से प्यार हो जाएगा जो जानवरों को बिल्कुल पसंद नहीं करते.
Video: इन चंट गिलहरियों की बदमाशियां देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप
Viral Video: 40 सेंटीमीटर का नेवला कैसे 7 फीट लंबे सांप को कर देता है चारों खाने चित
गड्ढे में गिरे छोटे हाथी को बचाने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन, मां ने टीम को ऐसे दी सलामी
https://www.youtube.com/watch?v=6C1ZNmLI-VI