जेलीफिश जैसी लंबी पूछ वाली, आसमान में दिखाई दी ‘रहस्यमयी आकृति’

नई दिल्ली : प्रकृति में कई रहस्य छिपे हुए हैं. समय के साथ ये हमें हैरान कर देते हैं. जो हमें हैरान कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जहां The Sun ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो साझा किया है जो देखने लायक है. वीडियो करीब एक […]

Advertisement
जेलीफिश जैसी लंबी पूछ वाली, आसमान में दिखाई दी ‘रहस्यमयी आकृति’

Riya Kumari

  • August 18, 2022 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : प्रकृति में कई रहस्य छिपे हुए हैं. समय के साथ ये हमें हैरान कर देते हैं. जो हमें हैरान कर देते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जहां The Sun ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ऐसा वीडियो साझा किया है जो देखने लायक है. वीडियो करीब एक साल पुराना है जो एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस वीडियो को देख कर आप भी रोमांचक हो जाएंगे. जहां आसमान में एक चौंका देने वाली आकृति दिखाई दे रही है.

वीडियो हो रहा वायरल

ये वीडियो रूस के अमूर ओब्लास्ट (Amur Oblast) इलाके का है. जहां के लोगों ने आसमान में चमकती हुई जेलीफ़िश के आकार की चीज़ को देखा. ये रहस्यमयी चीज़ आसमान में उड़ रही थी जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया. वायरल हॉग (Viral Hog) नाम के YouTube चैनल पर इस वीडियो को सबसे पहले शेयर किया गया था. इसमें धूमकेतु जैसी चीज़ पृथ्वी की ओर बढ़ती दिखाई देती है. वीडियो में दिखने वाली ये चीज़ काफी खूबसूरत भी नज़र आ रही है. जिस लड़के ने ये वीडियो अपलोड किया है जो रूसी भाषा में अपने दोस्त से बात कर रहा है. लड़का काफी उत्साहित भी दिखाई दे रहा है. वह इस वीडियो में आकृति को बार-बार ज़ूम करके दिखाता है.

आसमान में दिखी आकृति

वीडियो में आसमान में दिखाई देती इस आकृति में कई चमकदार बिंदु भी नज़र आ रहे हैं. अगर करीब से देखें तो ये किसी आम जेली फिश की तरह ही दिखाई देती है. वीडियो को शेयर करते हुए इसको कैप्शन दिया गया है, ‘मैंने और मेरे दोस्तों ने जब आसमान में किसी चीज़ को चलते हुए देखा तो ये यकीन करने वाला नहीं था. यह एक कॉमेट या धूमकेतु की तरह दिखाई दे रहा था, लेकिन यह धीरे-धीरे उड़ रहा था और हमें एहसास हुआ कि यह बस कोई मशीन है जो राकेट की तरह उड़ रही है. थोड़ी देर बाद ही यह फट गया और जेलीफ़िश की तरह एक खूबसूरत पैटर्न आसमान में बन गया, हमने विस्फोट जैसी आवाज़ भी सुनी थी.’

लोग हैरान

किसी एक्सपर्ट ने इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई कमैंट्स को पढ़ कर इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कोई उपकरण हो सकता है. कई लोग तो इसे यूएफओ (UFO), एस्टेरॉयड (Asteroids), धूमकेतु (Comet) और उल्कापिंड (Meteorites) भी बता रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement