नई दिल्ली, Viral Video Of Mahindra Thar महिंद्रा ग्रुप्स के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नज़र आते हैं. पिछले दिनों उनके द्वारा शेयर की गयी एक वीडियो भी अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थार चलाते एक युवक और युवती की प्रेम कहानी को प्रचार के माध्यम से दिखाया गया है.
भारत के नामचीन बिज़नेस आइकॉन माने जाने वाले आनंद महिंद्रा ने पिछले दिनों अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया वो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो अलग-अलग थार गाडी चलते एक युवक और युवती का है. वीडियो ज़रा हटकर है जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स के रेक्शंस भी कुछ हटकर ही देखने को मिल रहे हैं.
इस वीडियो में एक युवक और युवती अपनी अपनी थार में बैठ कर रेस कर रहे हैं. इसी बीच बैकग्राउंड में मेरे सपनो की रानी कबआएगी तू गण चल रहा है. वीडियो में दोनों की रेस एक ज्वालामुखी की पहाड़ी चोटी पर हो रही है. दोनों काफी खतरनाक ढंग से गाडी चलाते और पहाड़ी के गोल गोल चक्कर लगाते नज़र आ रहे हैं. कुछ देर की रेस के बाद दोनों पहाड़ की चोटी पर रुकते हैं. रुकने के बाद युवक युवती को प्रोपोज़ करते ढंग से बोलता दिखा रहा है, सोच क्या रही हो… फेरे तो हो गए.
असल में इस वीडियो में दोनों लड़का और लड़की महिंद्रा की थार में एक दुसरे से रेस लगते हुए उस ज्वालामुखी के इर्द-गिर्द घूमते हैं जो ज्वलंत है. फेरे हो जाने पर लड़का लड़की को अलग ढंग से प्रोपोज़ करता नज़र आ रहा है. लड़की जिसके जवाब में कहती है, यू आर इम्पॉसिबल. तो लड़का जवाब में कहता है, इम्पॉसिबल , वो क्या होता है.
आनंद महिंद्रा द्वारा अपने ट्विटर पर इस वीडियो के शेयर करते ही लोगों की इसपर तुरंत प्रतिक्रिया आने लगी. लोग प्रचार को बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं. किस तरह ट्विस्ट तरीके से केमिस्ट्री दिखाते हुए थार गाड़ी का प्रचार किया गया है लोग इसे देख काफी इम्प्रेस हुए. वहीँ कई सोशल मीडिया यूज़र्स का इस विज्ञापन को देख सर चकरा गया.
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…
बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…