नई दिल्ली : हर साल की तरह इस साल भी देश वासियों में स्वतंत्रता दिवस पर देश के प्रति दीवानगी देखने को मिली. इस साल देश आज़ादी के अपने 75 साल पूरे कर रहा है. जिसको लेकर आज पूरे देश ने अमृत महोत्सव और हर-घर तिरंगा रैली में भाग लिया. इस रैली में भी कई लोग अपने अंदाज़ में देश के राष्ट्र ध्वज के प्रति प्यार दिखाते नज़र आए. इसी बीच एक आदमी ने अपनी गाड़ी पर तिरंगा बनवाया. हैरानी की बात तो ये है की इस आदमी को अपना ये देश प्रेम कुल 2 लाख रुपयों का पड़ा.
कश्मीर से लेकर कन्याकुमार तक इस समय ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga Campaign) अभियान की धूम है. हर राज्य इस महापर्व को मना रहा है. इसी बीच गुजरात के एक शख्स ने भी तिरंगे के प्रति अपना प्यार दिखाया है. इस शख्स ने जश्न-ए-आज़ादी का अनोखा तरीका अपनाते हुए अपनी कार (Tricolour On Car) को तिरंगे की थीम में बदल लिया है. गुजरात के इस आदमी के अनोखे तरीके ने इंटरनेट पर कई दिल जीतें लेकिन उसे इसकी भारी कीमत भी देनी पड़ी. उसे अपनी कार को ये थीम देने में कुल 2 दिनों का समय लगा. इतना ही नहीं शख्स को इसमें करीब 2 लाख का खर्चा भी लगा.
समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो साझा की है उसके कैप्शन के अनुसार, इस शख्स का नाम सिद्धार्थ दोशी बताया जा रहा है. सिद्धार्थ गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं. वह अपनी कार में गुजरात से दिल्ली आए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलने की चाह जाहिर की है. वह केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान से इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपनी गाड़ी को ही तिरंगे का रूप दे दिया. इस काम में उसे करीब 2 लाख का खर्चा हुआ. इतना ही नहीं सिद्धार्थ खुद कार चलाकर 15 अगस्त के दिन गुजरात से दिल्ली पहुंचे हैं. सिद्धार्थ का कहना है कि वो लोगों को अभियान के प्रति जागरूक कर रहे हैं.उनका यह वीडियो सोशल मैदा पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी गाड़ी को दिखते नज़र आ रहे हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…