उत्तर प्रदेश: बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा पर दबंगई की हद पार करते हुए कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें खुलेआम धमकियां दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वालों की बेबसी का ये वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं।
शनिवार को बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस और ट्रक के बीच मामूली टक्कर के बाद विवाद हो गया। ट्रक चालक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने विवाद सुलझाकर समझौता करा दिया। लेकिन, इसी दौरान टोल पर खड़े कुछ दबंगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी।
वीडियो में दिख रहा है कि दबंग पुलिस वालों को धमकाते हुए कह रहे हैं, “वर्दी उतार, अभी 15 मिनट में तेरा भूत बना दूंगा।” इस दौरान वहां मौजूद किसी ने भी पुलिसवालों को बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और अब सोशल मीडिया पर भी यह मामला गर्मा गया है।
इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर *@MANOJSHARMALUCKNOWU* नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोगों ने देखा और अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “यूपी में अपराध की बाढ़ आ चुकी है, अब इन पर कोई लगाम लगाओ।” दूसरे ने कहा, “जब खाकी के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है?”
लोग इस घटना को लेकर योगी सरकार से जवाब मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। वहीं, कुछ लोग इस घटना को राज्य की कानून व्यवस्था पर बड़ा धब्बा मान रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में हर 7 मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर की चपेट में, जानें इससे बचने के आसान उपाय
ये भी पढ़ें: अरे बाप रे, नींद का हुआ ऐसा नशा कि ट्रक के नीचे ही लेट गया शख्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…