नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं तो काफी हैरान करने वाले होते हैं। इन दिनों इंडोनेशिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो (Viral Video)सामने आया है, जिसे देखने के बाद सभी के होश उड़ गए हैं, साथ ही लोगों में दहशत भी फैल रही है। बता दें कि इंडोनेशिया के बान्डुंग में एक फुटबॉल मैच के दौरान आसमानी बिजली ने एक खिलाड़ी की जान ले ली। यहां खराब मौसम के बीच मैदान में खेले जा रहे मैच में इस खिलाड़ी के सिर पर अचानक तेज बिजली गिरी और वो वहीं गिर पड़ा। इस हादसे ने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों को झकझोर दिया। इस घटना का विडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये घटना शनिवार 10 फरवरी की है, जब बान्डुंग के सिलिवांगी स्टेडियम में दो लोकल क्लब्स के बीच फुटबॉल का मैच खेला जा रहा था। इस मैच को शुरू हुए कुछ 15 मिनट ही हुए थे, इसी बीच मौसम खराब होने लगा। हालांकि, बारिश नहीं हो रही थी लेकिन आसमान में बादल छाए थे। तभी अचानक से जब पहली बार बिजली गिरी तब कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन अगले ही पल गिरी दूसरी बीजली ने एक खिलाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
इस वायरल वीडियो(Viral Video) में देखा जा सकता है कि फुटबॉल मैच चल रहा था। इसी दौरान, मैदान के एक हिस्से में खड़े खिलाड़ी के सिर पर एक तेज उजाले के साथ बिजली गिरी, जिसके बाद उसमें आग भी निकली। बिजली गिरते ही वो खिलाड़ी अचानक से जमीन पर गिर पड़ा, जबकि बिजली की आवाज़ से थोड़ी दूरी पर खड़ा एक दूसरा खिलाड़ी भी गिर गया। जिसके बाद बाकी के खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए झुक गए तो वहीं कुछ भागने लगे। जब कुछ सेकेंड में सबको समझ आया कि क्या हुआ है, तो वो सभी अपने साथी की ओर भागे और उसे उठाने की कोशिश करने लगे। रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल के इस खिलाड़ी को जब इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना का वीडियो(Viral Video) एक्स और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में खौफ देखा जा रहा है। बता दें कि अक्सर अलग-अलग प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में आने वाले इंडोनेशिया में खिलाड़ियों पर बिजली गिरने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2023 में भी ऐसा हादसा हो चुका है। पिछले साल 2023 में भी एक टूर्नामेंट के दौरान ऐसी घटनाएं हुई थी, जिसमें मैच के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें- कनाडा जाने के लिए पहुंचा था दिल्ली एयरपोर्ट, खुशियों पर फिरा पानी
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…