Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: मालदीव में डॉली चायवाले ने दिखाए जलवे, समन्दर किनारे विदेशी पर्यटकों को पिलाई चाय

Viral Video: मालदीव में डॉली चायवाले ने दिखाए जलवे, समन्दर किनारे विदेशी पर्यटकों को पिलाई चाय

नई दिल्ली: डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर छाए रहने वाला एक नामचीन सितारा बन गए हैं। डॉली चायवाले का हर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल और शेयर किया जाता है। फेमस होने के साथ ही डॉली चायवाला कभी लग्जरी कार में घूमते हुए तो कभी विदेशों में सैर करते नज़र आते हैं। हाल ही […]

Advertisement
  • June 17, 2024 1:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: डॉली चायवाला सोशल मीडिया पर छाए रहने वाला एक नामचीन सितारा बन गए हैं। डॉली चायवाले का हर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल और शेयर किया जाता है। फेमस होने के साथ ही डॉली चायवाला कभी लग्जरी कार में घूमते हुए तो कभी विदेशों में सैर करते नज़र आते हैं। हाल ही में डॉली चायवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह विदेशी पर्यटकों को समन्दर किनारे चाय पिलाते दिखाई दे रहे हैं।

डॉली ने लगाई समन्दर किनारे चाय की टपरी

सोशल मीडिया वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मालदीव में समन्दर किनारे डॉली ने अपनी चाय की टपरी लगाई है। समन्दर किनारे बेहद अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा है। वहां घूमने आए विदेशी पर्यटक डॉली चायवाला को चाय बनाते देखते हैं, और उनकी वीडियो बना रहे हैं। चाय बनाने के बाद डॉली उन विदेशी पर्यटकों को अपने हाथों की बनी चाय पिलाते हैं और पर्यटकों के साथ फोटो खिंचवाते हैं।

वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट

डॉली चायवाला के इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @dolly_ki_tapri_nagpur से साझा किया गया है। डॉली चायवाला के इस नए वायरल वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ लोग देख चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो को 23 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस नए वायरल वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा- मोदी के बाद एक इसी चायवाले का बोलबाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by D🫖LLY (@dolly_ki_tapri_nagpur)

Also Read…

पहले दोस्ती, फिर की हैवानियत, नशीला पदार्थ खिलाकर महिला के साथ गैंगरेप, हैरान कर देगी पूरी कहानी

Advertisement