Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: जब एक शरारती बंदर ने टूरिस्ट का पर्स चुराकर हवा में उड़ा डाले सारे पैसे

Viral Video: जब एक शरारती बंदर ने टूरिस्ट का पर्स चुराकर हवा में उड़ा डाले सारे पैसे

Viral Video: बंदरों की शरारतों के किस्से अक्सर सुने होंगे लेकिन चीन में तो एक बंदर ने उस समय हद मचा डाली जब शरारती बंदर ने एक टूरिस्ट का पर्स चुराकर उसमें रखे हुए सारे पैसे हवा में उड़ा दिए. बंदर की शरारत को एक शख्स ने कैमरे में कैद कर ली जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है.

Advertisement
monkey viral video
  • February 20, 2018 4:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर आपने बंदरों की शरारतों के किस्से सुने होंगे लेकिन चीन में तो एक बंदर ने हद ही मचा डाली. दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक शरारती बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बंदर एक टूरिस्ट का पर्स चुराकर उसमें रखे हुए सारे पैसे हवा में उड़ा रहा है. बंदर की इस शरारत को वहां पर खड़े लोग तमाशबीन बन देख रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, बंदर की शरारत से भरा यह वीडियो चीन के सिचुआन स्थित माउंट एमी का है. दरअसल यह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं जहां काफी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. बताया जाता है कि इस जगह पर रहने वाले बंदर काफी शरारती किस्म के हैं जो कि वायरल हुई इस वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदर एक टूरिस्ट का पर्स चुराकर पास में ही रेलिंग पर बैठकर उसके पर्स की छान-बीन कर रहा है. जिसके बाद वह उसमें रखे हुए सारे पैसे हवा में उड़ा देता है.

हालांकि, सभी पैसों को उड़ाने के बाद ली पर्स पास में ही पटक कर चला जाता है जिसके बाद उस बंदर के पास बैठा एक दूसरा बंदर उस पर्स को उठाकर उसकी तलाशी में लग जाता है. बंदर की शरारत से भरे इस पूरे वाक्य को कुछ लोग तमाशबीन बने देखते रहे तो कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई. ऐसे ही एक टूरिस्ट ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई.

वैडिंग गाउन में इसे दुल्हन समझने की भूल मत कर बैठना क्योंकि ये है 6.5 करोड़ का केक

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता यूपी का ऐसा गांव जहां एक नींव पर बनी है मंदिर-मस्जिद

Tags

Advertisement