Viral Video नई दिल्ली, Viral Video किसी ने क्या खूब कहा है, सावधानी ही असली सुरक्षा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख ऐसा लगता है की इस कहावत से शायद सभी लोग परिचित नहीं होंगे. वीडियो में जल्दबाज़ी करते एक शख्स के जान बाल-बाल बचती है. रेल […]
नई दिल्ली, Viral Video किसी ने क्या खूब कहा है, सावधानी ही असली सुरक्षा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख ऐसा लगता है की इस कहावत से शायद सभी लोग परिचित नहीं होंगे. वीडियो में जल्दबाज़ी करते एक शख्स के जान बाल-बाल बचती है.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर एक व्यक्ति द्वारा की गयी गलती उसकी बेदर्दी से जान ले लेती. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाइक सवार शख्स बाल-बाल ट्रैन की चपेट में आने से बच गया. लेकिन उसकी बाइक ट्रैन के नीचे आ गयी, जिसके परखच्चे उड़ गये. बताया जा रहा है की ये वीडियो मुंबई का है. लेकिन इस बात की अबतक कोई पुष्टि नही है.
Smithereens…bike and train!😊😊😊 pic.twitter.com/3IGwtGHDLI
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) January 27, 2021
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही काफी शेयर किया गया. लोग भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स तो इस वीडियो को चेतावनी से कम नहीं बता रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है, रेलवे ट्रैक के आस-पास की गयी एक छोटी सी भी गलती का नतीजा कितना भयानक हो सकता है ये इस वीडियो से पता चलता है. अब तक वीडियो को 90 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. जो एक सबक है कि सुरक्षा के लिए सावधानी ही पहला विकल्प है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर