Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • छात्र को ‘मे आई कम इन’ भूलना पड़ा भारी, शिक्षक ने किया कुछ ऐसा, जान कर हो जायंगे दंग, देखें वीडियो

छात्र को ‘मे आई कम इन’ भूलना पड़ा भारी, शिक्षक ने किया कुछ ऐसा, जान कर हो जायंगे दंग, देखें वीडियो

नई दिल्ली: कुछ छात्रों के क्लास में देर से आने की परंपरा बहुत पुरानी है। आज के आधुनिक युग में भी कुछ छात्र अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के बाद ही स्कूल और कॉलेज की कक्षाओं में पहुंचते हैं। जिसके कारण उन्हें शिक्षकों की डांट भी खानी पड़ती है। कई बार नियमों के […]

Advertisement
छात्र को ‘मे आई कम इन’ भूलना पड़ा भारी, शिक्षक ने किया कुछ ऐसा, जान कर हो जायंगे दंग, देखें वीडियो
  • September 5, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: कुछ छात्रों के क्लास में देर से आने की परंपरा बहुत पुरानी है। आज के आधुनिक युग में भी कुछ छात्र अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के बाद ही स्कूल और कॉलेज की कक्षाओं में पहुंचते हैं। जिसके कारण उन्हें शिक्षकों की डांट भी खानी पड़ती है। कई बार नियमों के चलते शिक्षक देर से आने वाले छात्रों को कक्षा में प्रवेश भी नहीं करने देते। कई बार छात्र को सबक सिखाने के लिए शिक्षक उसे पूरी कक्षा के सामने हंसी का पात्र बना देते हैं ताकि वह दोबारा देर से आने से पहले 10 बार सोचे।

इंटरनेट पर आईआईटी कानपुर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कक्षा में देर से आया एक छात्र अंदर आने की कोशिश कर रहा होता है, तभी वह छात्रों के शोर (हंसी की आवाज) से समझ जाता है कि कुछ गड़बड़ है। उसके बाद जो होता है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

छात्रों के हंसी से लगी भनक

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIT Meme Cell (@iit_memecell)

इस वीडियो में एक छात्र आईआईटी कानपुर के क्लासरूम में चुपके से घुसने की कोशिश कर रहा है। छात्र चुपके से अंदर घुस जाता है, लेकिन टीचर के डर से वह दरवाजे के पास खड़ा होकर इंतजार करता है कि टीचर का ध्यान हट जाए और वह अंदर घुस जाए। लेकिन दूसरे छात्रों की हंसी सुनकर टीचर को भी शक हो जाता है कि क्लासरूम में कोई घुस आया है।

क्लिप में टीचर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कृपया दरवाजा बंद कर लें, मुझे वहां से बदबू आ रही है।’ इस दौरान जब वह बच्चों को लगातार हंसते हुए देखता है तो वह मस्ती भरे अंदाज में पूछते भी है, ‘क्यों हंस रहे हो, क्या कुछ ऐसा हुआ है जो मुझे नहीं पता? क्या कोई क्लासरूम में चुपके से घुस आया है और मुझे पता भी नहीं चला?’

यह सुनकर दरवाजे के पास खड़ा छात्र भी समझ जाता है कि अगर वह क्लासरूम में घुसा तो उसका मजाक उड़ाया जाएगा। ऐसे में वह दरवाजा खोलकर वहां से भाग जाता है। इंटरनेट यूजर्स को भी यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है। वहीं कुछ यूजर लड़के के क्लासमेट को ब्रो कोड तोड़ने के लिए कोसते भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @iit_memecell हैंडल से पोस्ट किया गया है। रील पोस्ट होने के बाद से इसे करीब 10.3 M व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें :-

‘थप्पड़ क्यों मारा मुझे’.. वो पूछती रही, बदतमीज ऑटो ड्राइवर माना नहीं, देखें वायरल वीडियो

Advertisement