Advertisement

Viral Photos : आखिर क्यों वायरल हो रही है दुल्हन बनी ये विदेशी महिला, जानिए सच्चाई

Viral Photos नई दिल्ली, Viral Photos इंटरनेट पर इन दिनों जो विदेशी महिला हिंदुस्तानी दुल्हन के लिबाज़ में वायरल हो रही है उनका नाम रियानोन हैरिस है. ये कोई आम महिला नहीं है. हैरिस दक्षिण एशिया (South Asia) की उप व्यापार आयुक्त (Deputy Trade Commissioner) हैं. जिन्होंने भारतीय लड़के के साथ हिन्दू रीती रिवाज़ में […]

Advertisement
Viral Photos : आखिर क्यों वायरल हो रही है दुल्हन बनी ये विदेशी महिला, जानिए सच्चाई
  • February 19, 2022 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Viral Photos

नई दिल्ली, Viral Photos इंटरनेट पर इन दिनों जो विदेशी महिला हिंदुस्तानी दुल्हन के लिबाज़ में वायरल हो रही है उनका नाम रियानोन हैरिस है. ये कोई आम महिला नहीं है. हैरिस दक्षिण एशिया (South Asia) की उप व्यापार आयुक्त (Deputy Trade Commissioner) हैं. जिन्होंने भारतीय लड़के के साथ हिन्दू रीती रिवाज़ में शादी की है.

भारतीय दूल्हा और अंग्रेजी दुल्हन

अक्सर जब हम विदेशी लोगों को अपनी संस्कृति में देखते हैं तो हमारा दिल भी खुश हो जाता है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें दिखाई दे रहा दूल्हा और दुल्हन का जोड़ा काफी ख़ास है. दुल्हन विदेशी है और दूल्हा पूरा हिंदुस्तानी. दोनों की ये तस्वीर केवल इसलिए नहीं वायरल हो रही क्यूंकि हिंदुस्तानी लिबाज़ में दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही है. बल्कि असल वजह तो कुछ और है.

कौन है ये विदेशी महिला?

दिखाई दे रही महिला का नाम रियानोन हैरिस है. वह दक्षिण एशिया की उप व्यापा आयुक्त हैं. उन्होंने भारतीय संस्कृति से अपने प्यार को अपनी इस पोस्ट द्वारा जताया है. अपनी शादी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए वह लिखती हैं कि, ‘लगभग 4 साल पहले जब मैं भारत आई, तो मेरी यहां से कई उम्मीदें और सपने थे. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने जीवन के प्यार से भी यहीं मिलूंगी. आगे वह लिखती हैं, मुझे ऐसी खुशी भारत में मिली और मुझे खुशी है कि यह हमेशा मेरा घर रहेगा.’

दोनों की जोड़ी को अब इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. जहां अब तक तस्वीर को 26 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. सच है की भारत की संस्कृति से प्यार करने वालों पर भारत भी कम प्यार नहीं बरसाता.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement