नई दिल्ली, आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इन दिनों भी एक महिला पुलिस कर्मी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पुलिसकर्मी अपने कन्धों पर एक बुज़ुर्ग महिला को उठाए दिखाई दे रही है.
एक बार फिर सोशल मीडिया पर मानवता की मिसाल पेश करती तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने रेगिस्तान की तपती गर्मी में एक बुज़ुर्ग को अपने कंधे पर बैठा कर कुल 5 किलोमीटर का सफर तय किया. जानकारी के अनुसार ये वृद्ध महिला गुजरात के कच्छ में किसी मंदिर में मोरारीबापू की रामकथा सुनने आयी थी. लेकिन इसी बीच वृद्ध महिला बेहोश हो जाती है.
वृद्ध महिला के बेहोश होने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने मानवता का उदाहरण देते हुए इस महिला की मदद की. महिला को सही सलामत उसके घर पहुंचाया गया है. लेकिन इस घटना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं. जिसपर लोग पुलिसकर्मी की जमकर तरीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि खुद राज्य के गृहमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर महिला की प्रशंसा की है.
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अपने ट्विटर पर पुलिस कर्मी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘खाकी की मानवता. कच्छ के रापर में मोरारीबापू जी की कथा सुनने पैदल चलते जा रहे 86 वर्षीय बुजुर्ग को स्वास्थ्य परेशानी होने के कारणवश महिला पुलिस अधिकारी वर्षाबेन परमार ने उन्हें 5 किमी तक अपने कंधों पर बैठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाकर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया.’ इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी महिला की तारीफ कर रहे हैं.
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…