नई दिल्ली, Viral Photo आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इस बार जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है इसे देख आपका भी दिल मोह से भर जाएगा. साथ ही आप भी भावुक हो जाएंगे.
जीवन सभी के लिए समान नहीं है. पर जो इससे हंसकर लड़ता है वही आगे बढ़ता है और आगे बढ़ने के लिए चाह होना सच में ज़रूरी है. गरीबी हमारे समाज की एक सच्चाई है. जहां कई ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ना चाहते है पर पैसों की तंगी या अपने हालातों के कारण पढ़ नहीं पाते. लेकिन विपरीत परिस्थितियां सपने देखने से कहां रोक पाती हैं. ऐसा ही कुछ बोलती तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा गाड़ी के शीशे पर अंग्रेजी वर्णमाला लिख रहा है. बच्चे की हालत देख ऐसा लग रहा है कि वह एक स्ट्रीट किड है. बावजूद अपने हालातों के वह शीशे पर बड़ी ही शिद्दत से ABCD लिख रहा है. ये तस्वीर इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचें हुए है.
तस्वीरें बोलती हैं जो सच भी है पर इस फोटो के साथ-साथ शेयर किया गया कैप्शन भी कुछ कम नहीं है. जहाँ सोशल मीडिया पर arifhs1 नाम के अकाउंट ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘जिन्हें शिक्षा प्राप्त करने की चाह होती है, वे जगह और वक्त नहीं देखते.’बताते चलें अब तक इस तस्वीर पर 5 हज़ार से ज़्यादा शेयर आ चुके हैं. लोगों ने इस फोटो पर लाइक्स की बौछार कर दी है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…