Advertisement

Viral Photo : शिक्षा की चाह रखने वाले लोग वक़्त और जगह नहीं देखते, तस्वीर देख भर आएंगी आपकी आंखें

Viral Photo नई दिल्ली, Viral Photo  आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इस बार जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है इसे देख आपका भी दिल मोह से भर जाएगा. साथ ही आप भी भावुक हो जाएंगे. विपरीत परिस्थितियों पर बोलती तस्वीर जीवन सभी के लिए समान नहीं […]

Advertisement
Viral Photo : शिक्षा की चाह रखने वाले लोग वक़्त और जगह नहीं देखते, तस्वीर देख भर आएंगी आपकी आंखें
  • February 16, 2022 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Viral Photo

नई दिल्ली, Viral Photo  आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इस बार जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई है इसे देख आपका भी दिल मोह से भर जाएगा. साथ ही आप भी भावुक हो जाएंगे.

विपरीत परिस्थितियों पर बोलती तस्वीर

जीवन सभी के लिए समान नहीं है. पर जो इससे हंसकर लड़ता है वही आगे बढ़ता है और आगे बढ़ने के लिए चाह होना सच में ज़रूरी है. गरीबी हमारे समाज की एक सच्चाई है. जहां कई ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ना चाहते है पर पैसों की तंगी या अपने हालातों के कारण पढ़ नहीं पाते. लेकिन विपरीत परिस्थितियां सपने देखने से कहां रोक पाती हैं. ऐसा ही कुछ बोलती तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक बच्चा गाड़ी के शीशे पर अंग्रेजी वर्णमाला लिख रहा है. बच्चे की हालत देख ऐसा लग रहा है कि वह एक स्ट्रीट किड है. बावजूद अपने हालातों के वह शीशे पर बड़ी ही शिद्दत से ABCD लिख रहा है. ये तस्वीर इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचें हुए है.

तस्वीरें बोलती हैं

तस्वीरें बोलती हैं जो सच भी है पर इस फोटो के साथ-साथ शेयर किया गया कैप्शन भी कुछ कम नहीं है. जहाँ सोशल मीडिया पर arifhs1 नाम के अकाउंट ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा है, ‘जिन्हें शिक्षा प्राप्त करने की चाह होती है, वे जगह और वक्त नहीं देखते.’बताते चलें अब तक इस तस्वीर पर 5 हज़ार से ज़्यादा शेयर आ चुके हैं. लोगों ने इस फोटो पर लाइक्स की बौछार कर दी है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement