Viral Home Car: रोड़ पर दौड़ती दिखी झोपड़ीनुमा कार,लोग देखकर रह गए भौचक्के,यूजर्स ने कहा कि यह है टार्जन द वंडर कार

Viral Home Car: हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसी घटना होती है जिसको देखकर हमें अपनी आखों पर यकीन करना मुश्किल होती हैं.क्या हो जब आपके साथ सड़क पर कुछ ऐसा देखने को मिले जिस पर अपनी आंखों पर भरोसा न हो.ऐसा ही एक अजीब चीज सड़क पर नजर आयी.दरअसल सड़क पर तेज फर्राटे भरती एक झोपड़ीनुमा कार नजर आयी.बिल्कुल आप सही पढ़ रहे हैं.सोशल मीडिया पर आजकल इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसको देखकर आप भी चौक जाएंगे.इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

सूरत के युवकों ने दिखाई क्रिएटीविटी

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे इस वीडियों में गजब की क्रिएटीविटी दिखाई दे रही है.यह कमाल किया है सूरत के रहने वाले कुछ युवकों ने.सूरत के कुछ युवको नें मिलकर एक होम कार बनायी है.यह होम कार देखने में कमाल की लगती है.वीडियो में देखा जा सकता है कि बेहद बिजी रोड पर लड़को द्वारा तैयार यह कार दौड़ती नजर आ रही है. रोड पर दौड़ती हुई कार को देखकर आस पास के लोग देखकर भौंचक्के रह गए.

झोपड़ीनुमा का रोड़ पर दौड़ती आई नजर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस झोपड़ीनुमा कार का लुक बेहद ही जबरदस्त लग रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया के कमेन्ट्स सेक्शन में देखकर ऐसा लग रहा है कि बैट्री से चलने वाली यह होम कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.बहुत से लोगों को यह वीडियो देखकर अजय देवगल की फिल्म टार्जन:द वंडर कार की याद आ गई.

यूजर्स ने किए वीडियो पर किए मजेदार कमेन्ट्स

सोशल मिडिया प्लेटमार्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @viralbhayani नाम के यूजर ने शेयर किया है.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 दिन पहले शेयर किया गया था.अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 लाख 61 हजार लोगों ने लाइक किया है.इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि मुझे यह उर्फी जावेद की लग्जरी कार लगती है. दूसरे यूजर ने इस पर कमेन्ट करते हुए लिखा कि अजय देवगन यह काम 20 साल पहले ही कर चुका है.यूजर इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

Tags

Home CarHome Car in SuratHome Car Running On The RoadHome Car Viral Videoinkhabartrending home car videoTrending newstrending videoviral newsट्रेंडिंग न्यूज
विज्ञापन