Advertisement

मिलिए सबसे लंबी दाढ़ी रखने वाली इस महिला से, मॉडलिंग में बनाया करियर

नई दिल्ली : शरीर में हार्मोंस की बदौलत कई जगहों पर बाल आते हैं. चेहरे पर आने वाले बालों में एक हैं दाढ़ी मूछें. दाढ़ी और मूंछों को मर्दों के लिए शान कहा गया है वहीं अगर किसी महिला के मुख पर दाढ़ी या मूछ दिखाई देती है तो लोग इसे काफी अटपटा समझते हैं. […]

Advertisement
मिलिए सबसे लंबी दाढ़ी रखने वाली इस महिला से, मॉडलिंग में बनाया करियर
  • July 26, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : शरीर में हार्मोंस की बदौलत कई जगहों पर बाल आते हैं. चेहरे पर आने वाले बालों में एक हैं दाढ़ी मूछें. दाढ़ी और मूंछों को मर्दों के लिए शान कहा गया है वहीं अगर किसी महिला के मुख पर दाढ़ी या मूछ दिखाई देती है तो लोग इसे काफी अटपटा समझते हैं. ऐसे में कई महिलायें क्रीम, वैक्स या थ्रेड से अपने चेहरे के बालों को साफ़ करती रहती हैं. खैर ये तो किसी की भी पसंद पर निर्भर करता है कि उसे दाढ़ी पसंद है या नहीं.

कई बार हार्मोंस में हुई गड़बड़ के कारण महिलाओं के चेहरे पर भी दाढ़ी मूछों को उगते हुए देखा जा सकता है. आंकड़ों की मानें तो दुनिया भर में हर 14 महिला में से किसी एक का शरीर पुरुषों की तरह होता है. ऐसा विपरीत हार्मोंस की वजह से होता है. आइये आज आपको बताते हैं ऐसे ही विपरीत हार्मोंस वाली उस महिला से जिसने चेहरे पर आने वाली दाढ़ी को अपना करियर बना लिया और मॉडलिंग शुरू की.

जानिए हरनाम के बारे में

तस्वीरों में दिखाई देने वाली इस लड़की का नाम हरनाम कौर है. हरनाम वर्तमान में ब्रिटेन में रहती हैं. चेहरे पर आने वाली दाढ़ी के कारण ये गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज़ करवा चुकी हैं. इतना ही नहीं हरनाम सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं. सही मायनों में हरिनाम एक सफ़ल सोशल मीडिया स्टार और मॉडल हैं. इसके अलावा वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जो अपनी इस कमाल की जर्नी से लोगों को प्रेरित करती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें कई जगह छपती हैं. उनका इस समय इतना नाम है कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी आतुर रहते हैं.

आसान नहीं था सफर

लेकिन हमेशा से हरनाम ऐसी नहीं थीं. चेहरे पर आने वाली दाढ़ी को लेकर वह काफी परेशान थीं. एक समय था जब वो पब्लिक में जाने के लिए भी कतराती थीं. आज वह इसी दाढ़ी के दम पर सफल हैं. उन्होंने बॉडी पाजिटिविटी को अपने अंदर जगह दी और अपनी दाढ़ी को कमजोरी नहीं बल्कि अपनी ताकत बनाया. आज उनका नाम उन महिलाओं में लिया जाता है जो लोगों को प्रेरित करती हैं.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement