Advertisement

Viral Video : एक साथ 6 लोग हो जाते है सवार, गज़ब की है ये बाइक

Viral Video  नई दिल्ली, Viral Video आपने भारत में ट्रैक्टर से बने जुगाड़ के बारे में तो सुना ही होगा. अब ऐसी ही मॉडिफाइड की गयी जुगाड़ू बाइक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. यह बाइक एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 8 लोगो को आराम से बिठाने में सक्षम है. […]

Advertisement
Viral Video : एक साथ 6 लोग हो जाते है सवार, गज़ब की है ये बाइक
  • January 7, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Viral Video 

नई दिल्ली, Viral Video आपने भारत में ट्रैक्टर से बने जुगाड़ के बारे में तो सुना ही होगा. अब ऐसी ही मॉडिफाइड की गयी जुगाड़ू बाइक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. यह बाइक एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 8 लोगो को आराम से बिठाने में सक्षम है. जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे.

एक-एक कर हो जाओ सवार

आठ लोगो को बैठाने वाली इस बाइक का वीडियो मीमवाले (Memewalanews) नामक पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में पहले बाइक पर एक आदमी बैठता है, फिर धीरे धीरे 8 लोग इसपर सवार हो जाते है. ऐसे जुगाड़ को देख कर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो को इसके हास्यप्रद और अनोखा होने की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है.

धूम मचाते है ऐसे जुगाड़

सोशल मीडिया पर जुगाड़ वाली वीडियोज़ को काफ़ी पसंद किया जाता है. ऐसी वीडियोज़ आपको इंटरनेट पर देखने मिल जाएंगी. उन्ही जुगाड़ में एक और वीडियो दो बाइक सवार लड़को का है. इस वीडियो में पीछे बैठा शख्स खुद को नए ढंग से ठंड से बचाता दिख रहा है. जहां इस युवक ने ठंड से बचने के लिये खुद को गत्ते वाले डिब्बे से ढक लिया है. जो देखने में बहुत अलग और जुगाड़ू है.

 

ये भी पढ़ें :-

Guru Randhawa Dance : दो विदेशियों के साथ थिरकते नजर आए गुरू रंधावा, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Railway Retiring Rooms : थ्री स्टार होटल के कमरें जैसे होंगे रेलवे के रिटायरिंग रूम

Advertisement