Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बारिश के लिए ग्रामीणों ने किया अनोखा टोटका! ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर निकाली यात्रा

बारिश के लिए ग्रामीणों ने किया अनोखा टोटका! ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर निकाली यात्रा

मध्य प्रदेश: देश के कुछ राज्यों में जहां लोग बारिश का आंनद ले रहे हैं तो कुछ लोग भारी बारिश के कारण काफी परेशान हैं। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बारिश की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। इसी मामले में क्या आपने कहीं सुना है कि लोग बारिश के लिए टोटका करते […]

Advertisement
बारिश के लिए ग्रामीणों ने किया अनोखा टोटका!  ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर निकाली यात्रा
  • July 19, 2024 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मध्य प्रदेश: देश के कुछ राज्यों में जहां लोग बारिश का आंनद ले रहे हैं तो कुछ लोग भारी बारिश के कारण काफी परेशान हैं। परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बारिश की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। इसी मामले में क्या आपने कहीं सुना है कि लोग बारिश के लिए टोटका करते हों। बारिश और टोटके से जुड़ा ये हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश में देखने को मिला है। यहां एक गांव में ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर अजीबो-गरीब टोटका किया जिसमें उन्होंने ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया।

ग्रामीणों ने किया टोटका

जानकारी के मुताबिक ये मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के चन्द्रपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां अच्छी बारिश की इच्छा को पूरा करने के लिए इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधि-विधान से मुक्तिधाम में काल भैरव की पूजा-अर्चना की। इतना ही नहीं अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को गधे पर बैठाकर यात्रा भी निकाली। इस मामले मे जानकारी के मुताबिक ऐसी मान्यता है कि अच्छी बारिश तब ही होती है जब गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है। इसी विचारधारा के चलते गांव वालों ने मुक्तिधाम पर पूजन-अर्चन के बाद क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गिरि गोस्वामी को गधे पर बैठाकर घुमाया।

टोटके से जुड़ी ग्रामीणों की उम्मीद

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने अच्छी बारिश का कामना को पूरा करने के लिए गधों को हल में जोतकर मुक्तिधाम में खड़े नमक और काले उड़द डालकर हकाई भी करवाई है। इसके बाद गांव के मुखिया को उन्होंने गधे पर बिठाया और यात्रा निकाली। इस घटना को लेकर क्षेत्रीय पार्षद शैलेन्द्र गिरि गोस्वामी का कहना है कि हर व्यक्ति बारिश नहीं होने के कारण परेशानी से गुजर रहा है। मंदसौर में अभी तर थोड़ी भी बारिश नहीं हुई है, जिसके कारण किसान परेशान हैं। इतना ही नहीं बारिश न होने की वजह से फसलें खराब होने लगी हैं। कई परंपराएं और प्रार्थनाएं बारिश की कामना को ध्यान में रख कर की जाती हैं। इन जिनमें प्रार्थनाओं में मुक्तिधाम पर स्थापित काल भैरव का पूजन भी शामिल है। इस अनोखे टोटके से ग्रामीणों को उम्मीद है कि क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी।

Also Read…

मानसून में छोटे बच्चों की छाती में जम जाता है कफ, इन नुस्खों से मिलेगा जल्द आराम

Advertisement