Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा…शख्स ने केले, सेब, और अमरूद के साथ बनाए नई वैरायटी के मोमोज

Video: पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा…शख्स ने केले, सेब, और अमरूद के साथ बनाए नई वैरायटी के मोमोज

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट्स करता हुआ नजर आ रहा है। ‘फ्रूट मोमोज’ को लेकर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि एक वेंडर ने फलों और कुछ चीजों को साथ मिलाकर पनीर मोमोज को […]

Advertisement
  • October 9, 2024 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट्स करता हुआ नजर आ रहा है। ‘फ्रूट मोमोज’ को लेकर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि एक वेंडर ने फलों और कुछ चीजों को साथ मिलाकर पनीर मोमोज को एक अजीब डिश में बदल दिया।

कहीं नहीं मिलेगा ऐसा मोमोज

@realfoodlerनामक पेज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर मोमोज के साथ इस अजीब डिश को बनाते दिख रहा है। सबसे पहले स्ट्रीट वेंडर फलों की प्लेट को पैन में डालता है। इसके बाद वह उसमें दूध, क्रीम, नमक, काली मिर्च, और मिक्स्ड हर्ब्स डालता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वो पनीर मोमोज़ जो फ्राई किए हुए हैं उसमें डालता है और डिश सर्व करता है। वो वीडियो में कहता है-आपने पूरी दिल्ली में पहले कभी भी कहीं भी ऐसा मोमोज नहीं देखे होंगे और यह जिम के शौकीनों के लिए खास हैं।

वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। वीडियो पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा है कि इसमें आप शायद गन पाउडर डालना भूल गए हैं। इसके साथ ही एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करेक लिखा है कि – मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है मोमोज कह रहा होगा। वहीं किसी ने लिखा- भाई, मैं रोज खाकर बॉडी बनाऊंगा और क्या फ्राई मोमोज जिम वालों के लिए हैं। इंटरनेट पर फ्रूट मोमोज की अनोखी रेसिपी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स हैरान रह गए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Foodler (@realfoodler)

Also Read…

J&K: आतंकियों ने सेना के दो जवानों को किया किडनैप, एक ने भाग कर बचाई जान दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला

दिलजीत जीत रहे हैं दुनिया का दिल, जमकर बुक हो रही फ्लाइट, फैंस कर रहे अंधाधुंध खर्च

Advertisement