Advertisement

Video: ये नजारा देख उड़ जाएंगे होश, गाय-भैंस की तरह शेरों को चराने लगा शख्स

नई दिल्ली: शेर दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में जाना जाता है. शेर अपने से बड़े जानवरों का शिकार भी आसानी से कर लेते हैं, इसिलिए इन्हें जंगल का राजा भी कहा जाता है.

Advertisement
Video: ये नजारा देख उड़ जाएंगे होश, गाय-भैंस की तरह शेरों को चराने लगा शख्स
  • July 16, 2024 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: शेर दुनिया के सबसे खतरनाक जानवरों में जाना जाता है. शेर अपने से बड़े जानवरों का शिकार भी आसानी से कर लेते हैं, इसिलिए इन्हें जंगल का राजा भी कहा जाता है. हालांकि इन्हें कई बार हार का सामना भी करना पड़ जाता है. कभी भैंस तो कभी लकड़बग्घों के झुंड से शिकार भी बन जाते हैं, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं वो सबसे अलग है. यकीन मानिए वीडियो को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.

शख्स के आसपास घूम रहे हैं 4 शेर

दरअसल इस वीडियो में एक इंसान कई शेरों को जंगल में घुमा रहा है. शेर भी उसके आसपास टहल रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि ये शख्स गाय-भैंस की तरह शेरों को भी चरा रहा हो और उसकी हर बात मानते हों. इस दौरान और भी लोग मौजूद थे. इस वीडियो में एक शख्स हाथ में डंडा लिए जंगल में खड़ा है और उसके आसपास 4 शेर घूम रहे हैं, जिसमें छोटा शेर भी शामिल है. शख्स के पास एक बैग भी है जिसमें मांस रखे हुए हैं. शेर उस मांस को खाने के लिए उसके आसपास घूम रहे हैं. वो शख्स जैसे मांस का एक टुकड़ा फेंकता है तो एक शेर दौड़ता हुआ उसे खाने के लिए चला जाता है. बाकी के शेर वहीं खड़े रहते हैं.

इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे होते हैं, शेर जैसे ही टूरिस्ट की ओर बढ़ने की कोशिश करते हैं तो वो शख्स उन्हें रोक देता है. इसके बाद शेर चुपचाप उसके चक्कर लगाने लगते हैं. बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के किसी नेशनल रिजर्व का यह वीडियो है. ऐसा लग रहा है कि ये शख्स इन शेरों की बचपन से देखभाल करता रहा है, इसी वजह से वो इस पर हमला नहीं कर रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर @Leanneandmichaelgabriel ने शेयर किया है जिसे 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें

Advertisement