नई दिल्ली: असम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक से एक 18 वर्षीय छात्रा सृजना देवी की नाचते हुए मौत हो गई। इस घटना के बाद समय पर चिकित्सा सुविधा की बात को लेकर जोर दिया जा रहा है। फिलहाल स्थानीय […]
नई दिल्ली: असम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक से एक 18 वर्षीय छात्रा सृजना देवी की नाचते हुए मौत हो गई। इस घटना के बाद समय पर चिकित्सा सुविधा की बात को लेकर जोर दिया जा रहा है। फिलहाल स्थानीय समुदाय शोक में डूबा है।
जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय सृजना देवी नाम की असम के गरूडबाड़ा के डेकीयाजुली में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाचते-नाचते मंच पर अचानक गिरकर मौत हो गई। प्रथम सेमेस्टर की बीएससी की छात्रा, सृजना देवी लोकनायक अमिय कुमार दास कॉलेज में लक्ष्मी पूर्णिमा के उत्सव के दौरान एक नृत्य प्रस्तुति में भाग लिया था। सृजना देवी अचानक मंच पर नृत्य करते समय गिर गई और इस दौरान सब लोग उनको होश में लाने की कोशिश करने लगे, परंतु वह होश में नहीं आई। अंततः उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सृजना के साथियों का उनकी मौत के बाद कहना है कि सृजना एक उत्साही युवा प्रतिभा थी। वह उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए कई सारी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेती थी। सृजना की असामयिक मौत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर एक बुरी छाया डाल दी है और स्थानीय समुदाय में शोक व्याप्त है। सृजना का अंतिम संस्कार बेलसिरी नदी के तट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। सृजना की इस तरह हुई अचानकत मौत के बाद बाद, सार्वजनिक कार्यक्रमों में चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Also Read…
मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रखती…हाथों में मेहंदी लगवाने के बाद सोनम कपूर ने बताई बड़ी वजह
‘मुझे आज यहां नहीं…’, बिग बॉस 18 के सेट पर इमोशनल हुए सलमान खान!