Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: घर में बिना कपड़ों के भटकती रही चुड़ैल, शख्स का किया पीछा, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर

Video: घर में बिना कपड़ों के भटकती रही चुड़ैल, शख्स का किया पीछा, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही डराने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स के घर में उसको चुड़ैल नजर आती है। उसको देख कर वह काफी डर जाता है और उससे अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है। वीडियो देख कर आपकी भी रूह कांप जाएंगी। घर में दिखी खौफनाक चुड़ैल […]

Advertisement
Video: घर में बिना कपड़ों के भटकती रही चुड़ैल, शख्स का किया पीछा, वीडियो में कैद हुआ भयानक मंजर
  • September 8, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बेहद ही डराने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स के घर में उसको चुड़ैल नजर आती है। उसको देख कर वह काफी डर जाता है और उससे अपना पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है। वीडियो देख कर आपकी भी रूह कांप जाएंगी।

घर में दिखी खौफनाक चुड़ैल

यब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग काफी डर गए हैं। वीडियो में लंबे बालों वाली एक चुड़ैल दिखाई दे रही है, जिसने अपने शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं पहना हुआ है। वीडियो मे आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स अपने घर के स्टोररूम में खड़ा है। तभी वहां पर उसको एक खौफनाक चुड़ैल नजर आती है जो उसको उसे घूर रही थी। शख्स उसको देख कर काफी डर जाता है। चुडैल को देखकर वह वहां से भाग कर अपने दूसरे कमरे के एक कोने में दुबक जाता है और कमरे का दरवाजा बंद कर देता है। इसके बाद वह देखता है कि वह दरवाजा अपने आप एक खूंखार गूंज के साथ फिर से खुल जाता है। इसके बाद वो शख्स कांपते हुए कदमों से दरवाजे की जाने की कोशिश करता है, फिर वह देखता है कि वह चुडैल उसकी ओर बढ़ रही है। वह दरवाजे से पीछे हट जाता है।

चुडैल करने लगी पीछा

इसके बाद पलक झपकते ही वो चुड़ैल उसके करीब आने लगती है। इसके बाद आखिर में बिना कपड़ों की वो चुड़ैल ठीक उस शख्स के चेहरे के सामने आकर खड़ी हो जाती है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पूरी तरह से बनावटी लग रहा है। परंतु कई यूजर सोशल मीडिया पर इसके सही होने का भी दावा कर रहे हैं। वीडियो देख कर लोग इसपर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इसको केवल मनोरंजन का एक हिस्सा मान रहे हैं तो कुछ लोग वीडियो को देखकर चुडैल के सच में घर में होने की बात कह रहे हैं। वीडियो के कमेंट में लोग अपने डरावने अनुभव साझा कर रहे हैं। वायरल होने के बाद वीडियो में कई लाइक भी आ चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Spencer Lackey (@spangerlookrey)

Also Read…

इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को पीएम मोदी पर है भरोसा, जेलेंस्की से मिल कह दी बड़ी बात!

हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर, ड्रोन के बाद अब रॉकेट से हमला

Advertisement