नई दिल्ली: खाने-पीने के मामले में भारतीय लोग काफी आगे है. अलग-अलग अंदाज में डिश बनाना खूब पसंद करते है. विदेशों में लोग जहां तीखी चीजों से परहेज करते हैं, तो वहीं भारतीय लोग इन चीजों को खूब पसंद करते हैं.
नई दिल्ली: खाने-पीने के मामले में भारतीय लोग काफी आगे है. अलग-अलग अंदाज में डिश बनाना खूब पसंद करते है. विदेशों में लोग जहां तीखी चीजों से परहेज करते हैं, तो वहीं भारतीय लोग इन चीजों को खूब पसंद करते हैं. हालांकि विदेशों से आए लोग अक्सर इन चीजों को ट्राय करते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरी मेम गोलगप्पे खा रही है, साथ ही आलू चाट और मैंगो शेक भी पीती हुई नजर आ रही है. इस गोरी मेम का नाम दाशा गार्टमैन है जो देखने में इंग्लैंड की लगती हैं, लेकिन असल में वो इंडोनेशिया की रहने वाली हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दाशा गार्टमैन के सामने बहुत सारे इंडियन फूड्स रखे हुए हैं. उसके सामने आलू टिक्की चाट और गोलगप्पे हैं. उसके बगल में मैंगो शेक भी दिखाई दे रहा है. दाशा गार्टमैन कैमरे की तरफ गोलगप्पा को दिखाती हैं, फिर उसे ग्लास में रखे खट्टे पानी को गोलगप्पे में डालती हैं और उसे सीधे मुंह में डाल लेती हैं. दाशा गार्टमैन को गोलगप्पे का स्वाद खूूूब पसंद आया. दाशा गार्टमैन बगल में रखे आलू चाट को उठाकर खाती हैं. इसके बाद वो मैंगो शेक पीने लगती हैं.
दाशा गार्टमैन के बाल वाकई में किसी डॉल की तरह हैं, साथ ही चेहरा भी बार्बी की तरह है. दाशा गार्टमैन ने खुद इंडियन फूड्स खाते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो खूब वायरल हो गया. इस वीडियो को 17 लाख से अधिर लोग देख चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. दाशा गार्टमैन के वीडियो देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि भारत में यह डिश सभी महिलाओं को पसंद आता है. दूसरे यूजर ने लिखा कि सुंदर लड़की, आपकी सुंदरता का क्या राज है?