नई दिल्ली: अक्सर आपने सुना होगा कि काम कोई भी हो, छोटा या बड़ा नहीं होता है. यह बात Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने साबित कर दी. दीपिंदर गोयल ने आज यानी 6 अक्टूबर को खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे और उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी.
दीपिंदर गोयल ने डिलीवरी ब्वॉय बनने पर अपने अनुभव को एक्स पर शेयर किया है. Zomato के CEO ने लिखा कि मेरे दूसरे ऑर्डर के दौरान मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी पार्टनर्स के कामकाजी हालात सुधारने के लिए करीब से काम करने की जरूरत है. डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति मॉल्स को भी ज्यादा मानवीय होना चाहिए.
इस वीडियो में Zomato के CEO डिलीवरी ब्वॉय की लाल वर्दी में मॉल के एंट्री गेट पर जाते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो में CEO दीपिंदर गोयल ने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में ऑर्डर पिकअप करते समय उन्हें सीढ़ियों से होकर जाने के लिए कहा गया. उन्हें मॉल के मेन एंट्री के माध्यम से जाने की अनुमति नहीं दी गई. वो सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर पहुंचते हैं. इसके बाद वो डिलीवरी ब्वॉयज के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…