Video: जब Zomato के CEO खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे, तो सबके उड़े होश

नई दिल्ली: अक्सर आपने सुना होगा कि काम कोई भी हो, छोटा या बड़ा नहीं होता है. यह बात Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने साबित कर दी.

Advertisement
Video: जब Zomato के CEO खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे, तो सबके उड़े होश

Deonandan Mandal

  • October 6, 2024 9:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: अक्सर आपने सुना होगा कि काम कोई भी हो, छोटा या बड़ा नहीं होता है. यह बात Zomato के CEO दीपिंदर गोयल ने साबित कर दी. दीपिंदर गोयल ने आज यानी 6 अक्टूबर को खुद फूड डिलीवरी करने पहुंचे और उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी.

अपना अनुभव किया शेयर

दीपिंदर गोयल ने डिलीवरी ब्वॉय बनने पर अपने अनुभव को एक्स पर शेयर किया है. Zomato के CEO ने लिखा कि मेरे दूसरे ऑर्डर के दौरान मुझे एहसास हुआ कि हमें सभी डिलीवरी पार्टनर्स के कामकाजी हालात सुधारने के लिए करीब से काम करने की जरूरत है. डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति मॉल्स को भी ज्यादा मानवीय होना चाहिए.

मॉल में नहीं मिली एंट्री

इस वीडियो में Zomato के CEO डिलीवरी ब्वॉय की लाल वर्दी में मॉल के एंट्री गेट पर जाते हुए दिखाई देते हैं. इस वीडियो में CEO दीपिंदर गोयल ने बताया कि गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में ऑर्डर पिकअप करते समय उन्हें सीढ़ियों से होकर जाने के लिए कहा गया. उन्‍हें मॉल के मेन एंट्री के माध्यम से जाने की अनुमति नहीं दी गई. वो सीढ़ियों से तीसरी मंजिल पर पहुंचते हैं. इसके बाद वो डिलीवरी ब्‍वॉयज के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा

Advertisement