Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: नहीं मिली सीट तो बस में झूला डालकर सोता दिखा शख्स, ड्राइवर ने बस चलाने से किया मना

Video: नहीं मिली सीट तो बस में झूला डालकर सोता दिखा शख्स, ड्राइवर ने बस चलाने से किया मना

नई दिल्ली : आपने अक्सर ऐसा झूला देखा होगा, जो दो पेड़ों के बीच बंधा होता है और जिस पर आप आराम से लेट सकते हैं या सो सकते हैं. बगीचों में आप अक्सर लोगों को ऐसे झूलों का आनंद लेते हुए देख सकते हैं. जिन बगीचों में ऐसे झूले नहीं लगे हैं, वहां हेमक […]

Advertisement
Champagne Sloshy
  • May 21, 2024 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : आपने अक्सर ऐसा झूला देखा होगा, जो दो पेड़ों के बीच बंधा होता है और जिस पर आप आराम से लेट सकते हैं या सो सकते हैं. बगीचों में आप अक्सर लोगों को ऐसे झूलों का आनंद लेते हुए देख सकते हैं. जिन बगीचों में ऐसे झूले नहीं लगे हैं, वहां हेमक लेकर उनका पूरा आनंद लिया जा सकता है.

Kannappa: ‘कान्स’ में दक्षिण भारतीय सितारों ने बिखेरा अपना जलवा

हेमक इसी तरह की एक ट्रैवल वेडिंग होती है जहां आप कहीं भी जा सकते हैं और शांति से सो सकते हैं, लेकिन क्या बस में ये सामान्य है? सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें झूला लेकर बस में सफर कर रहा एक यात्री झूला में ही सोने की जिद करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर हो सकता है कि, आपको नियम तो याद आ जाएंगे, लेकिन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

ड्राइवर ने बस चलाने से किया मना

Champagne Sloshy नाम के किसी व्यक्ति ने 57 सेकंड का ये मजेदार वीडियो ट्विटर पर अपलोड किया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को दो खंभों पर झूला लगाकर बस से लटकते हुए दिखाया गया है. वो नीले झूले में आराम से लेटा हुआ है और ड्राइवर उसे कुछ समझाने की कोशिश कर रहा है.

ड्राइवर ने उससे कहा- मैं तुम्हें एक साइन दिखाता हूं, जिस पर लिखा है हेमक्स अलाउड नहीं है, इस पर शख्स ने कहा “मैं तुम्हें नहीं देख सकता और तुम मुझे नहीं देख सकते,” फिर उस आदमी ने अंदर सिर किया खुद को स्पिन करने लगा. एक अन्य यात्री ने उसे झूले से बाहर निकलने की सलाह दी, तब उस आदमी ने ड्राइवर को जवाब दिया कहा “बस चलाओ,” लेकिन ड्राइवर ने बस चलाने से इनकार कर दिया.

बता दें कि इस मजेदार वीडियो को देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट करने पर मजबूर हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये तरीका सही नहीं है, लेकिन वीडियो बहुत मजेदार है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘बस एक कैंची ही काफी है.’ जिसके जवाब में दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘हेमक के दोनों सिरे काट दो’.

also read

IPL 2024: इस बार तोड़ देंगे विराट कोहली अपना ही महारिकॉर्ड, जानें क्या करना होगा

Advertisement