Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: पेड़ के तने से निकल रही पानी की धार, लोग बता रहे कुदरत का चमत्कार

Video: पेड़ के तने से निकल रही पानी की धार, लोग बता रहे कुदरत का चमत्कार

असम के कामरूप जिले में एक पेड़ के तने ले पानी की तेज धार निकल रही है जिसे लोग चमत्कार बता रहे हैं. हालांकि अभी तक इसकी वजह मालूम नहीं हुई है लेकिन लोग इसे देखने के लिए दूर दूर से आ रहे हैं और इस पानी को बोतलों में भर कर ले जा रहे हैं.

Advertisement
पेड़
  • March 22, 2018 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गोवाहाटी. देश विदेश में कई तरह के चमत्कार देखने को मिलते ही रहते हैं जिन्हें देखकर विश्वास करना मुश्किल होता है. कई चमत्कार ऐसे भी होते हैं जिन्हें आस्था से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब असम के कामरूप जिले में एक पेड़ में से पानी की धार निकलती देखी गई. इस अनोखे और अविश्वसनीय दृश्य को देखने के लिए पेड़ के नजदीक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पेड़ से ये पानी की धार निकलने का कारण यूं तो किसी को मालूम नहीं लेकिन लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं. यही वजह है कि लोग इस पानी को बोतलों में भर कर घर ले जा रहे हैं.

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से लोग इसे देखने के लिए काफी दूर- दूर से आ रहे हैं. वही इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे पेड़ की जड़ से किसी पाइपलाइन के जुड़ जाना भी कारण हो सकता है लेकिन फिलहाल इसका सही कारण नहीं पता लग सका है.

https://www.youtube.com/watch?v=ZVh5GX1QFL4

गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की कई चीजें सामने आती रही हैं. कुछ समय पहले यूपी के एक जिले में एक मंदिर में शिव की मूर्ति के दूध पीने की खबर आई थी जिसके बाद भारी संख्या में लोगों ने वहां पहुंच कर उस मूर्ति के दर्शन किए और उसे भगवान का चमत्कार बताया. भले ही लोगों की श्रद्धा इससे जुड़ी हो लेकिन सांइस आज भी इन बातों को कतई नहीं स्वीकारता और इसे झूठ बताता है.

VIDEO: औने-पौने दामों पर बिकी गोभी-टमाटर की फसल, परेशान किसान ने खुद नष्ट कर दी

मुजफ्फरनगर: गर्लफ्रेंड के साथ बैठे युवक की निर्वस्त्र कर निकाली परेड, सरेबाजार की पिटाई

 

Tags

Advertisement