नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मेट्रो स्टेशन पर होने वाली लड़ाई के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बार भी एक वीडियो ऐसा ही सामने आया है जहां दो शख्स मेट्रो स्टेशन पर आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं दोनों शख्स के झगड़े के बीच आने वाले शख्स को भी उनमें से एक […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मेट्रो स्टेशन पर होने वाली लड़ाई के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बार भी एक वीडियो ऐसा ही सामने आया है जहां दो शख्स मेट्रो स्टेशन पर आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं दोनों शख्स के झगड़े के बीच आने वाले शख्स को भी उनमें से एक व्यक्ति ने पीट डाला। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मेट्रो स्टेशन के टोकन काउंटर पर दो व्यक्ति आपस में लड़ाई कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों में पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है। वीडियो देख के ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों में पहले हम- पहले हम को लेकर विवाद हो रहा है और दोनों शक्स हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ देर बाद आप देखेंगे कि एक तीसरा व्यक्ति उनकी लडाई के बीच कूद पड़ता है और दोनों को शांत करने का प्रयास करता है। इसके बाद दोनों शख्स के पास बीच-बचाव करने आए व्यक्ति को उसके पाछे खड़ा एक शख्स थप्पड़ जड़ देता है। ये वीडियो देख कर काफी लोग हैरान रह गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर रोज कई लोग कहीं न कहीं जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग करते हैं। मेट्रो पर लोगों के बीच होने वाले झगड़ो को कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट एक्स पर शेयर किया गया है। इतना ही नहीं वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि ब्लू शर्ट वाले अंकल को क्यों मारा ये अभी तक समझ नहीं आया। इसके अलावा एक और यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि दूसरों के मामले में नहीं पड़ना चाहिए।
Kalesh b/w two uncles inside Delhi metro over buying coins
pic.twitter.com/0Zcy8dvrDs— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 10, 2024
Also Read…
Video: चेहरे पर बनवाया ऐसा अनोखा टैटू, महिला को नहीं पड़ेगी मेकअप की जरूरत