नई दिल्ली: आपने मछली की फेमस कविता जो जरूर सुनी होगी, जिसमें मछली को जल की रानी बताया गया है और कहा गया है कि अगर उसको पानी से बाहर निकाल दिया जाए तो वह मर जाती है। परंतु क्या आपने कभी सुना है कि एक मछली अपने मरने का नाटक भी कर सकती है। […]
नई दिल्ली: आपने मछली की फेमस कविता जो जरूर सुनी होगी, जिसमें मछली को जल की रानी बताया गया है और कहा गया है कि अगर उसको पानी से बाहर निकाल दिया जाए तो वह मर जाती है। परंतु क्या आपने कभी सुना है कि एक मछली अपने मरने का नाटक भी कर सकती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मछली अपने मरने का झूठा नाटक करती है और जैसे ही उसके पानी में वापस छोड़ दिया जाता है तो वह वापस जिंदा हो जाती है। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में विस्तार से?
सोशल मीडिया पर मछली की इस करतब से लोग काफी हैरान हो गए हैं। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स बार-बार मछली को पानी से बाहर निकालता है तो वह मर जाती है। इसके बाद जब वह उसको वापस पानी में डालता है तो वह मछली अचानक जिंदा हो जाती है। इतना ही नहीं इसके आगे वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स मछली को फ्रिज में रख देता है। फ्रिज में रखने से मछली निष्क्रिय हो जाती है, परंतु जब वह उसको वापस फ्रिज से बाहर निकालता है और पानी में बाकी मछलियों के बीच छोड़ देता है तो मछली पहले की तरह अचानक जिंदा हो जाती है। पहले मछली को देख कर लगता है कि वह मर चुकी है परंतु पानी में डालने के कुछ समय बाद ही वह मछली फिर से जिंदा हो जाती है और तैरने लगती है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की इस बात को जानने कि उत्सुकता बढ़ गई है कि एख मछली ऐसा कैसे कर सकती है। आपको बता दें कि मछली के इस विशेष प्रकार को “लंग फिश” या “मडस्किपर” के नाम से जाना जाता है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस मछली की ये खासियत है कि यह पानी के साथ-साथ हवा में भी जिंदा रह सकती है। इस मछली के गलफड़े और फेफड़े दोनों काफी विकसित होते हैं। इसी कारण से यह पानी और हवा दोनों में सांस लेने में सक्षम होती है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
What kinda fish is this 😳😳 pic.twitter.com/lwYSKpR1tr
— The Instigator (@Am_Blujay) August 26, 2024
Also Read…
क्या वजन घटाने के लिए गुनगुना पानी है लाभकारी, जानिए इसके पीछे को फैक्ट्स
क्या है नबन्ना, जहां तक मार्च निकालने को लेकर कोलकाता में आया इतना बड़ा तूफ़ान?