Advertisement

VIDEO: इन शादियों में हुआ कुछ ऐसा कि हंस हंसकर लोटपोट हो गए लोग

कई बार शादियों में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो हमेशा के लिए यादगार बन जाती हैं. ये रोमांचक भी हो सकती हैं और मजेदार भी. ऐसी ही एक वीडियो हम आपको यहां दिखा रहे हैं जिसमें शादियों में मजेदार घटनाएं हुईं.

Advertisement
शादी
  • February 24, 2018 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. यूं तो हम अक्सर ही शादियों में जाते हैं जहां गाना बजाना होता है, रस्में होती हैं और लड़की विदा हो जाती है लेकिन कई बार इन शादियों में से कुछ ऐसी भी होती हैं जो हमेशा के लिए यादगार हो जाती हैं. यानि शादी में कुछ ऐसी मजेदार घटना होती है कि लोग हंस पड़ते हैं. ऐसी ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिसमें कई अलग अलग शादियों के वीडियो हैं जिनमें कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी.

कहीं तो दुल्हन को गोद में उठाने की रस्म के समय उसका भाई नीचे गिर पड़ा तो कहीं हद से बड़ा सहरा बंधा होने के कारण दूल्हे को कुछ नजर नहीं आया और वह कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़ा. कहीं पर दूल्हा लड़की का मुंह देखते ही खेतों की ओर भाग निकला. एक वीडियो में लड़के को तब शर्मसार होना पड़ा जब दुल्हन को जयमाला पहनाते समय उसका पजामा नीचे गिर गया और तमाम लोगों के साथ दुल्हन को भी उसपर हंसी आ गई. कई बार शादी में दूल्हा जिस घोड़ी पर सवार होता है उसके भड़क जाने से भी लोगों को चोट लगती है.

एक अजीबो गरीब शादी में तो दुल्हन की विदाई से समय दूल्हा ही फूट फूटकर रो पड़ा और सारे रिश्तेदार उसे चुप कराने में जुट गए. वहीं शादी में घटना की एक वीडियो काफी रोमेंटिक हैं क्योंकि इसमें जैसे ही दूल्हा दुल्हन को स्टेज से उतारने के लिए हाथ बढ़ाता है, स्टेज नीचे गिर पड़ता है और दुल्हन दूल्हे की बांहों में आ गिरती है. ये पल शायद उन दोनों की जिंदगी का सबसे हंसीन पल होगा.

किस कंट्रोवर्सी के बाद द वॉइस अॉफ इंडिया के जज पापोन ने छोड़ा शो

11 साल के बच्चे ने कराई पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार

कपिल देव के साथ क्रिकेट खेलने के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हॉकी में दिखाया जलवा

 

Tags

Advertisement