Advertisement

Video: लग्जरी कार में आए चोर, चुराए जी-20 के लिए रखे फ्लॉवर पॉट

गुरुग्राम: इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी चौंक जाएंगे. आप जब भी किसी चोर के बारे में विचार करते होंगे तो यकीनन आपके दिमाग में एक ऐसे व्यक्ति की छवि आती होगी जो गरीब और हालात का मारा होगा या निचले तबके का मालूम […]

Advertisement
Video: लग्जरी कार में आए चोर, चुराए जी-20 के लिए रखे फ्लॉवर पॉट
  • February 28, 2023 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुरुग्राम: इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी चौंक जाएंगे. आप जब भी किसी चोर के बारे में विचार करते होंगे तो यकीनन आपके दिमाग में एक ऐसे व्यक्ति की छवि आती होगी जो गरीब और हालात का मारा होगा या निचले तबके का मालूम पड़ता होगा. लेकिन इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें चोर महंगी गाड़ी से उतारकर चोरी करता देखा जा सकता है. हैरानी की बात ये है कि चोरी करने वाले ने किसी बड़ी चीज़ पर हाथ नहीं मारा है बल्कि उसने फूलों के गमले चुराए हैं.

वायरल हो गया वीडियो

दरअसल यह वीडियो हरियाणा के गुरुग्राम का है. इस समय G-20 मीट को लेकर शहर भर में सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में सड़क किनारे फ्लॉवर पॉट अर्थात गमलों को रखा जा रहा है ताकि सड़क की सुंदरता में चार चाँद लगाए जा सके. लेकिन चोरों ने इसे भी नहीं छोड़ा. इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे दो व्यक्ति एक लग्ज़री गाड़ी में आते हैं. दोनों संदिग्ध रूप से इधर-उधर देखते हैं और सड़क किनारे लगे गमलों को चुरा लेते हैं. खैर दोनों ये बात नहीं जानते थे कि उनकी ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. अब NCR के दो गमला चोरों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां दोनों ने गाड़ी को गमलों के पास रोका और कार में गमले रखकर फरार हो गए.

लग्जरी चोरों की तलाश में पुलिस

जानकारी के अनुसार घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है. वीडियो में एक काले रंग की लग्जरी कार दिखाई दे रही है जो सड़क पर लगे फूलों के पास रुकती है. दो लोग इस गाड़ी से नीचे उतरते हैं और एक-एक करके गमलों को कार की डिग्गी में डालकर फरार हो जाते हैं. ये गमले G-20 मीट के लिए लगाए गए थे. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर विदेशियों के स्वागत के लिए लगे गमलों की ये चोरी अब हर किसी को हैरान कर रही है. डीएलएफ फेज 3 के एसएचओ का इस वीडियो पर कहना है कि पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. गाड़ी के नंबरों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement