VIDEO: बड़े बन रहे थे खतरों के खिलाड़ी, आग से खेलना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती में बुझ गया स्टंट का कीड़ा

नई दिल्ली: आग और पानी का खेल कितना खतरनाक होता है, इसका तो सब लोगों को पता है। इसलिए इन खेलों से लोगों को हमेशा दूर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि कुछ लोग लाख समझाने के बाद भी नहीं मानते हैं और जाने-अनजाने में अपने साथ कोई न कोई हादसा कर बैठते हैं। […]

Advertisement
VIDEO: बड़े बन रहे थे खतरों के खिलाड़ी, आग से खेलना लड़कों को पड़ा भारी, एक गलती में बुझ गया स्टंट का कीड़ा

Shweta Rajput

  • December 1, 2024 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: आग और पानी का खेल कितना खतरनाक होता है, इसका तो सब लोगों को पता है। इसलिए इन खेलों से लोगों को हमेशा दूर रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि कुछ लोग लाख समझाने के बाद भी नहीं मानते हैं और जाने-अनजाने में अपने साथ कोई न कोई हादसा कर बैठते हैं। ऐसे ही एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक आग के साथ खेल रहे हैं और देखते ही देखते कुछ ऐसा होता है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

आग से खेलना पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लड़कों की एक टोली फुटबॉल में आग लगाकर उससे वीडियो बनाने के बारे में सोचती है। इसके बाद उनमें से एक लड़का फुटबॉल में आग लगाता है और पैरों से फुटबॉल पर जोरदार किक मारता है। इसके बाद वह फुटबॉल हवा में तेजी से जाती है और सामने खड़ा दूसरा लड़का उसी फुटबॉल को अपने सिर से किक मारता है। जैसे गही सामने खड़ा लड़का फुटबॉल को सिर से किक मारता है तो उसके बालों में आग लग जाती है और वह इधर-उधर आग बुझाने के लिए भागने लगता है। में गनीमत की बात ये रही कि टोली में से एक पास पानी था, जिसे लड़के के सिर पर डालकर आग बुझाई जा सकी।

वीडियो वायरल

इस वीडियो को the.memeparty नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने इस पर कमेंट करे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो को अभी तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा है कि- और कर लो आग से खेल यही होगा तुम्हारा अंजाम। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि स्टंट के चक्कर में ये लोग पक्का खुद को घायल कर लेंगे। इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपना रिएक्श न दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Meme Party (@the.memeparty)

Also Read…

ठंड ने सताना किया शुरू, तापमान 7 डिग्री तक पहुंचा, जानें दिल्ली समेत अन्य जगहों का हाल

पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग शुरू, 24 घंटे में टूटे सारे रिकॉर्ड, बढ़ती डिमांड देख लिया बड़ा फैसला!

Advertisement