Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: बहुत चंट हैं ये जानवर और पक्षी, इनकी हरकतें देख लोटपोट हो जाएंगे आप

Video: बहुत चंट हैं ये जानवर और पक्षी, इनकी हरकतें देख लोटपोट हो जाएंगे आप

जानवर बहुत समझदार होते हैं खाना निकालकर खाने से लेकर अपने पंख से कान खुजाना भी इनकों बखूबी आता है. इसमें एक वीडियो में एक जगह कई कुत्तों के सामने खड़ी एक महिला नाम ले ले कर कुत्तों को बुलाती है और वे अपने नाम के अनुसार बाहर आकर खड़े हो जाते है. यानि कमांड को झटपट समझ लेते हैं.

Advertisement
जानवर
  • March 15, 2018 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कहते हैं कि जानवर इंसानों से बहुत कुछ सीखते हैं लेकिन कई बार उनकी समझदारी देखकर लोग भी चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए है जिसमें जानवरों और पक्षियों की बुद्धीमता देखकर आप भी कहेंगे कि ये आधे इंसान हैं. वीडियो में दिख रहा है कि लोग तकनीकों को भी बहुत जल्दी समझकर अपने काम निकाल ले रहे हैं. गेट खोलकर बाहर आना हो या फिर नल खोलकर पानी पीना ये इनके लिए मामुली काम है. खाना निकालकर खाने से लेकर अपने पंख से कान खुजाना भी इनकों बखूबी आता है. इसमें एक वीडियो में एक जगह कई कुत्तों के सामने खड़ी एक महिला नाम ले ले कर कुत्तों को बुलाती है और वे अपने नाम के अनुसार बाहर आकर खड़े हो जाते है. यानि कमांड को झटपट समझ लेते हैं.

वीडियो में एक बिल्ली दरवाजा खोलने के लिए हैंडल को भी घुमा देती है. इस तकनीक को लेकर उसकी समझ किसी को भी चौंका देगी. उसी तरह तोते इंसानों के इंस्ट्रक्शन को बेहतर समझते हैं और साथ ही बातों को दोहराते भी हैं. रंगो को समझना भी इनको अच्छी तरीके से आता है.

ये बेजुबान जानवर इंसान को देखकर ड्राअर खोलने से लेकर फोन उठाने जैसे काम भी ऐसे करते हैं कि मानो इंसान हों. जानवरों को हम कई बार बददिमाग समझ लेते हैं लेकिन वे अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि हमें समझ आता है कि वे सभी चीजों को अच्छी तरह समझते हैं.

Video: जब वेटलिफ्टिंग के चक्कर में लोगों ने तुड़वाए अपने हाथ-पांव

Video: आमिर खान के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ऐसा वीडियो कि मच गई खलबली

VIDEO: बिहार में प्रखंड प्रमुख के साथ विवाद होने पर BDO का सिर फोड़ा, सभी बीडीओ हड़ताल पर

 

Tags

Advertisement