Video: यहां कभी नहीं डूबता सूरज, रात के बारह बजे भी लें दोपहर का मजा!

नई दिल्ली: दिन है तो रात होगी यानी उजाला है तो अंधेरा भी होगा. ये बातें हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर एक बार तो सूर्योदय हो गया, लेकिन सूर्यास्त महीनों तक नहीं होता. यहां आधी रात को भी तेज धूप निकली रहती है यानी रात के बारह बजे भी आप धूप का मजा ले सकते हैं. यह जगह नॉर्वे में है जिसका नाम लोफोटेन है. हालांकि ये इकलौती ऐसी जगह नहीं है और इसके अलावा ऐसी कई और जगहें हैं जहां पर हमेशा धूप मिलेगी.

वहीं इंस्टाग्राम पर इन दिनों लोफोटेन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @michellevonkalben नाम के अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि आधी रात को लोफोटेन में सूरज निकल आया है. कल सूरज अस्त हुआ और फिर दोबारा उग आया. अब यह ध्रुवीय दिवस के दौरान कई हफ्तों तक हेगा. वहीं सर्दियों में ध्रुवीय रात होती है जब सूरज कई हफ्तों तक नीचे रहता है जिससे उत्तरी रोशनी जैसी अन्य घटनाओं के साथ अंधेरा पैदा होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by michelle von kalben | life of a travel photographer (@michellevonkalben)

इस वीडियो में आप देख सकते है कि दिन में सूरज तो हमेशा उगा ही रहता है, लेकिन शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरा लोफोटेन उसी रोशनी में जगमगाता रहता है. कुछ सेकंड के लिए भी अंधेरा नहीं होता. यहां कई महीनों तक रात नहीं होता है. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो को दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 9 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. इस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर भी किया है, जबकि दो हजार से अधिक कमेंट्स आए हैं. कोई इसे ईश्वर का करिश्मा बता रहा है तो कोई उस जगह के बारे में जानना चाह रहा है.

Also Read…

बाप रे! बच्चों ने किया ऐसा कारनामा, देख कर लोग हुए हैरान, कहा-इतनी सी उम्र में….

Tags

city where no sunsetLofotenmagical darknessMidnight sunNorthern LightsNorwayPolar DayWhere on earth does sun not setWhich is that place where sun does not set
विज्ञापन