Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: मालकिन ने अपने डॉगी को बर्थडे में दिया ऐसा गिफ्ट कि लोग बोले- कुत्ते जैसी किस्मत सबकी हो

Video: मालकिन ने अपने डॉगी को बर्थडे में दिया ऐसा गिफ्ट कि लोग बोले- कुत्ते जैसी किस्मत सबकी हो

Video: मालकिन ने अपने डॉगी को बर्थडे में दिया ऐसा गिफ्ट कि लोग बोले- कुत्ते जैसी किस्मत सबकी हो Video: The owner gave such a gift to her dog on her birthday that people said - everyone should have the same luck as the dog.

Advertisement
  • July 9, 2024 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Viral Video: कुछ लोग पालतू जानवरों को पालना बेहद पसंद करते हैं। डॉग और कैट लवर लोग अपने कुत्तों और बिल्लियों का घर के सदस्य की तरह ख्याल रखते हैं। इनके लिए लोग वो कर जाते हैं जो सभी इंसानों की किस्मत में भी नहीं होती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने अपने कुत्ते को ऐसा गिफ्ट दिया कि आप हैरान रह जायेंगे।

2.5 लाख की चेन

दरअसल महिला ने अपने कुत्ते को जन्मदिन पर गिफ्ट में 2.5 लाख रुपये की सोने की चेन दी। सरिता सलदान्हा नाम की महिला मुंबई की रहने वाली है। चेंबूर स्थित एक अनिल ज्वैलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने अपने पालतू कुत्ते को उसके जन्मदिन पर सोने की चेन पहनाई है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है।

देखें वीडियो-

इस वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कुत्ते को लकी बता रहा है तो प्योर सोल। एक यूजर ने लिखा है कि गरीबों को खाना खिला दें। एक यूजर ने तो ये एक कमेंट कर दिया है कि डॉगी के साथ घूमने कब जाती हो ये भी बता दो।

Video: चाहे जान चली जाए लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए, चलती बाइक पर प्रैक्टिस करती लड़की

Advertisement